1160 गठान प्लास्टिक का भेजा
नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक का दावा है कि डिमांड के आधार पर 1160 गठान प्लास्टिक की बोरी केन्द्रों पर भेजी गई है। प्रति गठान में 500 बोरी होती है। इसी तरह 697 गठान जूट का भेजा गया है। जैसे-जैसे डिमांड आएगी उसी आधार पर बारदाना केन्द्रों पर आपूर्ति किया जाएगा।
नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक का दावा है कि डिमांड के आधार पर 1160 गठान प्लास्टिक की बोरी केन्द्रों पर भेजी गई है। प्रति गठान में 500 बोरी होती है। इसी तरह 697 गठान जूट का भेजा गया है। जैसे-जैसे डिमांड आएगी उसी आधार पर बारदाना केन्द्रों पर आपूर्ति किया जाएगा।
6 केन्द्रों पर 34 किसानों ने की तौल
खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार जिले में समर्थन मूल्य पर तौल के लिए 31 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन है। केन्द्रों पर 28 मार्च से तौल शुरू है। 8 अप्रैल की स्थित में 86 में से 80 केन्द्रों पर एक भी किसान गेहूं बेचने के लिए नहीं पहुंचे। जबकि छह केन्द्रों पर अब तक 34 किसान तौल के लिए पहुंचे हैं। सबसे अधिक आदिम जाति सेवा सहकारी केन्द्र रोशनी में 13 किसानों ने गेहूं की तौल की है। तौल करने वाले किसानों का आंकड़ा शाम पांच बजे के बाद ऑनलाइन रिपोर्ट अपडेट होने के बाद बढ़ जागएा।
खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार जिले में समर्थन मूल्य पर तौल के लिए 31 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन है। केन्द्रों पर 28 मार्च से तौल शुरू है। 8 अप्रैल की स्थित में 86 में से 80 केन्द्रों पर एक भी किसान गेहूं बेचने के लिए नहीं पहुंचे। जबकि छह केन्द्रों पर अब तक 34 किसान तौल के लिए पहुंचे हैं। सबसे अधिक आदिम जाति सेवा सहकारी केन्द्र रोशनी में 13 किसानों ने गेहूं की तौल की है। तौल करने वाले किसानों का आंकड़ा शाम पांच बजे के बाद ऑनलाइन रिपोर्ट अपडेट होने के बाद बढ़ जागएा।
अब तक 41.11 लाख का खरीदा गेहूं
सेवा सहकारी समितियों पर बनाए गए केन्द्रों पर अब तक 34 किसानों ने 41.11 लाख रुपए से अधिक का गेहूं बेचा है। भुगतान की प्रगति शून्य है। बताया गया कि केन्द्रों पर बेचा गया गेहूं जैसे ही परिवहन कर वेयर हाउस में जमा होगा। सत्यापन के बाद किसानों के खाते में ऑनलाइन भुगतान हो जाएगा। भुगतान के दौरान ही सेवा सहकारी समितियों किसानों से बकाया भुगतान जमा करने के बाद शेष राशि किसानों के खाते में भेजी जाएगी।
सेवा सहकारी समितियों पर बनाए गए केन्द्रों पर अब तक 34 किसानों ने 41.11 लाख रुपए से अधिक का गेहूं बेचा है। भुगतान की प्रगति शून्य है। बताया गया कि केन्द्रों पर बेचा गया गेहूं जैसे ही परिवहन कर वेयर हाउस में जमा होगा। सत्यापन के बाद किसानों के खाते में ऑनलाइन भुगतान हो जाएगा। भुगतान के दौरान ही सेवा सहकारी समितियों किसानों से बकाया भुगतान जमा करने के बाद शेष राशि किसानों के खाते में भेजी जाएगी।
इन समितियों पर तौल के लिए पहुंचे किसान
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति रोशनी में 13 किसानों ने तौल की है। इसी तरह अटूट खास, बडकेश्वर सेवा सहकारी समिति परिसर, दौलतपुर राधे राधे समूह, भगवानपुरा सिंगोट परिसर, महाबल एग्रो वेयर हाउस परिसर में किसानों ने तौल शुरू कर दिया है। शेष 80 सहकारी समितियों में अभी तक तौल के लिए एक भी किसान नहीं पहुंचे।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति रोशनी में 13 किसानों ने तौल की है। इसी तरह अटूट खास, बडकेश्वर सेवा सहकारी समिति परिसर, दौलतपुर राधे राधे समूह, भगवानपुरा सिंगोट परिसर, महाबल एग्रो वेयर हाउस परिसर में किसानों ने तौल शुरू कर दिया है। शेष 80 सहकारी समितियों में अभी तक तौल के लिए एक भी किसान नहीं पहुंचे।
वर्जन...
खरीद केन्द्रों पर बारदाना की आपूर्ति डिमांड के आधार पर की जा रही है। आवयकता पडऩे पर और भेजा जाएगा।
शरद अग्रवाल, जिला प्रबंधक, नान
-
खरीद केन्द्रों पर बारदाना की आपूर्ति डिमांड के आधार पर की जा रही है। आवयकता पडऩे पर और भेजा जाएगा।
शरद अग्रवाल, जिला प्रबंधक, नान
-