पानी के लिए सड़क पर बनी टंकियां, नालियों में गंदगी का अंबार
खंडवाPublished: Jan 17, 2023 11:14:43 pm
भवानी माता वार्ड- 25- सफाई व्यवस्था को लेकर खासे नाराज हैं वार्डवासी


Tanks built on the road for water, piles of dirt in the drains
खंडवा. नगर पालिक निगम से कुछ ही दूरी पर भवानी माता वार्ड है। इस वार्ड 25 में सबसे बड़ी समस्या नालियाें में भरी गंदगी है। जोशी मोहल्ला और आस पास की गलियों का हाल कुछ ऐसा है कि नालियों में ही पेयजल की लाइन डली है और कचरा इतना कि गंदा पानी निकलता ही नहीं। जोशी मोहल्ला में ही पानी की समस्या के कारण लोगों ने सड़क पर ही पक्की टंकियों का निर्माण कर लिया। कुल मिलाकर सफाई व्यवस्था को लेकर वार्ड वासियों में खासी नाराजगी है।
प्रमुख समस्याएं
- बुलाने पर भी नहीं आते सफाई कर्मी।
- नालियां जाम होने पर बदबू से परेशानी।
- गली, बाजार में कई स्थानों पर अतिक्रमण है।
- जोशी मोहल्ले के लोग पानी की समस्या से घिरे हैं।
वर्जन...
इस वार्ड में पानी की समस्या रहती है। सफाई तो ठीक है। वार्ड वासियों को सड़क, पानी, नाली ठीक चाहिए।
- राजकुमार सैनी
............
नाली बनने को पास हुई तो आधा काम छोड़ दिया। नालियां जाम हैं, सफाई वाले आए भी तो कचरा सड़क पर छोड़ गए।
- सुमन यादव
............
सफाई करने वाले यहां नहीं आते। नालियां बजबजा रही हैं। दिन रात बदबू आती है। यहां रहना दूभर हो गया है।
- छवि बाई
............
गली के दूसरी ओर शौचालय की गंदगी के लिए टैंक नहीं बनाए। गंदगी नाली में सीधे जाती है और नालियां साफ नहीं होती।
- दीपक राठौर
............
खुद सफाई वाले को लाना पड़ता है। नालियां चोक हैं। सफाई वाला पिस्तौल कांड में पकड़ा गया तब से कोई नहीं आता।
- अख्तर
............
वार्ड की नालियों को सबसे पहले ठीक कराना है। कुछ सड़कें हैं जहां पानी भरता है, उन्हें फिर से बनाना है। कुछ स्थानों पर पेवर ब्लॉक लगाने की मांग की गई है।
- सुधा विनोद बजाज
............
मतदाता- 2350
आबादी- 2400
मोहल्ले- 05
गलियां- 04