बम ब्लास्ट एक्शन सीन के साथ टंट्या भील मामा पार्ट-2 की शूटिंग शुरू
आज खंडवा जेल में होगी शूटिंग
बड़ोदा अहीर में विधायक ने किया फिल्म का शुभारंभ
खंडवा
Published: March 27, 2022 09:31:39 pm
खंडवा. टंट्या मामा की जन्मस्थली बड़ोदरा अहीर में टंट्या भील मामा पार्ट 2 का मुहूर्त शॉट रविवार को शूट किया गया। मुहुर्त शॉट का क्षेत्र के विधायक राम दांगोरे नेक्लेप कर शुभारंभ किया। बता दें कि स्वतंत्रता की लड़ाई में योगदान देने वाले शहीद टंट़्या मामा को प्रदेश की सरकार ने याद करते हुए उनकी जन्मस्थली बड़ोदा अहीर में करोड़ों की लागत से स्मारक निर्माण करवाया वहीं मालवा-निमाड़ से जुड़े फिल्म डायरेक्टर मुकेश चौकसे उनके जन्म से लेकर शहीद होने तक की कहानी को राबिनहुड टंट्या भील फिल्म बनाकर प्रस्तुत किया जो सिल्वर जुबली रही। टंट्या मामा के जीवन से और भी जुड़ी कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए फिल्म डायरेक्टर मुकेश चौकसे द्वारा टंट्या भील मामा पार्ट-2 के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। रविवार को मामा की जन्मस्थली बड़ोदा अहीर में साउथ के कलाकार सुमन तलवार के साथ क्षेत्र के विधायक राम दांगोरे ने भगवान श्री गणेश की वंदना कर फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक राम दांगोरे ने कहा कि हम सब के लिए गर्व का विषय है कि टंट्या मामा जैसे महानायक ने इस क्षेत्र की भूमि में जन्म लेकर स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी। मैं डायरेक्टर मुकेश चौकसे के साथ ही पूरी टीम को बधाई देता हूं जो टंट्या मामा के जीवन पर फिल्म बनाकर देश की जनता को दिखाने जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रथम दिन एक्शन सीन फिल्माकर बम ब्लास्ट करते हुए शूटिंग शुरू की गई। सोमवार को फिल्म यूनिट खंडवा पहुंचेंगी और अग्रेजों के जमाने की जेल जहां क्रांतिकारी जननायक टंट्या को अंग्रेजों ने कैद कर रखा था उसी शहीद टंट्या मामा कारागार में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। इस फिल्म में टंट्या मामा की भूमिका डायरेक्टर मुकेश चौकसे निभा रहे हैं वहीं साउथ कलाकार सुमन तलवार सरपंच शिवा चौधरी की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं यशोदा की भूमिका में प्रीती चौकसे, दोपया-संजय मालवी, बिजनिया-प्रशांत की भूमिका निभा रहे हैं। मुहूर्त शॉट के अवसर पर विधायक राम दांगोरे, सुमन तलवार, प्रीती चौकसे, नविन दुर्गचक्कर, प्रशांत जमुलकर, नरेन्द्र कुशव और मुकेश आरके चौकसे, नितिन चौकसे मौजूद थे। फिल्म में बेबी बॉबी, किरण, वर्षा, विशाल, सिद्धि आदि कलाकार शामिल है।
-----------------

Tantya Bhil Mama Part 2 shooting begins
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
