साहब मेरी तीन माह की पुत्री शनिवार दोपहर दो शिक्षिकाएं बच्चे को गोद में लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं छैगांव माखन ब्लॉक क्षेत्र के माध्यमिक शाला मुईफल में सहायक अध्यापक विजया कनाड़े गोद में तीन माह की बेटी को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची। एनआइसी में आवेदन देकर कहा साहब मेरी तीन माह की पुत्री है। इसलिए चुनाव ड्यूटी का कार्य का निर्वहन करने में असमर्थ हूं। इसी तरह प्राथमिक स्कूल शिक्षिका आशियाना अली ने आवेदन देकर कहा है कि पंधाना क्षेत्र के प्राथमिक शाला खारटांडा में पदस्थ हूं। मेरी ड्यूटी मतदान क्रमांक तीन में लगी है। मेरी पुत्री पांच माह की है। अकेले नहीं रह सकती है। मुझे इस कार्य से मुक्त रखा जाए।
बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाएं मुक्त रहेंगी चुनाव ड्यूटी कटवाने और इस दौरान कुछ दिन के लिए वकाश लेने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है। चुनाव कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। चुनाव से मुक्त रहने वाले अब तक 200 से अधिक आवेदन आए हैं। इनमें सामान्य अवकाश के भी आवेदन शामिल हैं। अपर कलेक्टर ने बताया कि दूध पिलाने वाली महिलाओं को चुनाव से मुक्त रखा गया है। इसके अलावा बीमार ऐसे कर्मचारी जिनका मेडिकल बोर्ड ने प्रमाणित किया है। जरूरमंदों के अवकाश पर विचार किया जाएगा।
