script

रहस्यमयी बीमारी ने 400 ग्रामीणों को जकड़ा, एक की मौत, दहशत में ग्रामीण

locationखंडवाPublished: Oct 19, 2017 12:35:59 am

सोमगांव में रहस्यमयी बीमारी का भय बढ़ गया है। बीमारों की तादाद बढ़ रही है। एक ही गांव में 4 सौ लोग इसके चपेट में हैं।
 

Mysterious disease (Symbolic)

Mysterious disease (Symbolic)

खंडवा (बीड). मांधाता विधानसभा हरसूद जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सोमगांव में रहस्यमय बीमारी फैल रही है, जिसके चलते 18 सौ की आबादी वाले गांव में से 400 से ज्यादा लोगों ने बीमार होकर बिस्तर पकड़ लिया है। चार दिन पूर्व प्रकाश सिंग पिता चंदरसिंग (70) की बीमारी से मौत हो गई। उनके पुत्र बंदी सिंग ने बताया पिताजी पहले से बीमार थे। इस बीमारी की चपेट में आने वाला बिस्तर ही पकड़ ले रहा है। परिवार में मेरा बेटा और मां भी बीमार हैं। उपचार सुविधा नहीं होने से परेशानी बढ़ गई है। निजी अस्पतालों में उपचार लेना पड़ रहा है। इससे निर्धन वर्ग को सर्वाधिक दिक्कत हो रही है। लोगों ने जिला चिकित्सा अधिकारी से मांग की कि गांव में कैंप लगाकर उपचार कराएं। ताकि इस बीमारी से निजात मिल सके।
दंपति बीमार, गांव वाले बनाकर खिला रहे खाना
ग्राम सोमगांव की हालत अनजानी बीमारी के चलते खराब है। पति पत्नी एक साथ बीमार हो जाते हैं तो उनको खाना देने वाला कोई नहीं है। पड़ोसी खाना बनाकर खिलाते हैं। ग्रामीण अशोक ने बताया मेरा 6 वर्ष का बेटा चेतन 2 दिन पहले बीमारी से पीडि़त हो गया था। उसे प्राइवेट हॉस्पिटल मूंदी ले गए। वहां पर 5 हजार रुपए का खर्चा आया। ग्राम में कई लोगों को तो खाट पर से उठाकर लाना पड़ा। डॉक्टर आते हैं दवाई देकर चले चले जाते हैं। कोई यहां रहकर इलाज नहीं करता। धीरे-धीरे बीमारी फैलती जा रही है। अंजान बीमारी से गांव में बच्चे बीमार हो रहे हैं। कुपोषण की आशंका भी बढ़ रही है।
वर्जन
हमारे द्वारा वहां टीम भेजी जा रही है। मरीजों की संख्या फिर भी बढ़ रही है तो उच्चाधिकारियों को मामले से अगवत कराया जाएगा। इस संबंध में चर्चा कर उचित कदम उठाए जाएंगे। डॉ. शांता तिर्की, बीएमओ, स्वास्थ्य केंद्र मूंदी
वर्जन
अगर वहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो मैं बीएमओ मूंदी से चर्चा करता हूं। टीम भेजने की जरूरत होगी तो अवश्य भेजी जाएगी। डॉ. रतन खंडेलवाल, सीएमएचओ खंडवा

ट्रेंडिंग वीडियो