पुलिस को देख बेहोश होने की नौटंकी करने लगा बलात्कार का आरोपी
नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार कर मामला
खंडवा
Published: April 21, 2022 10:39:49 pm
खंडवा. एक शादीशुदा युवक ने अपने ही रिश्तेदार की नाबालिग लड़की को अगवा कर लिया। लड़की को बहला कर वह अपने दोस्त के घर लेकर गया और बलात्कार कर दिया। अगले दिन युवक के भागने से पहले ही वहां लड़की के परिजन पहुंच गए। लड़की को कब्जे में लेकर आरोपी को पुलिस के पास लेकर आए तो यहां पुलिस और थाने की कार्रवाई देख आरोपी बेहोश होने की नौटंकी करने लगा। उसकी हरकत से जब पुलिस परेशान हुई तो आरोपी को अस्पताल लेकर गए। जहां मेडिकल परीक्षण के बाद उसे पूरी तरह स्वस्थ्य बताया गया। ऐसे में पुलिस ने अपनी लिखा पढ़ी के बाद आरोपी को अदालत में पेश करते हुए गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
पता चला है कि नाबालिग लड़की के गायब होने पर उसके परिजनों ने मोघट रोड थाना पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। बताया कि लड़की 19 अप्रैल की शाम से गायब है। पुलिस भी अपने तरीके से पता करने में जुट गई। इस बीच लड़की के परिजनों को सुराग मिला तो वह एक घर में दाखिल हुए जहां लड़की और उसको अगवा करने वाला रिश्तेदार मिल गया। वहां से आरोपी रिजवान शेख पिता रहीम शेख (27) निवासी इंदिरा कॉलोनी खानसावली को पकड़ कर थाने लाया गया। अपहरण के इस मामले में पीडि़ता के बयान होने के बाद आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 363, 376(1) व पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है। मोघट रोड थाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि प्रकरण की विवेचना जारी है। इस मामले में आरोपी के उस दोस्त को भी आरोपी बनाया जा सकता है जिसने अपने घर पर नाबालिग लड़की के साथ आरोपी को ठहरने दिया।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
