scriptकिसानों को कार्यक्रम में बुलाकर भूखा रखा प्रशासन ने | The administration kept the farmers hungry by calling the program | Patrika News

किसानों को कार्यक्रम में बुलाकर भूखा रखा प्रशासन ने

locationखंडवाPublished: Jan 23, 2020 12:08:13 pm

-कार्यक्रम समापन के एक घंटे बाद तक किसान करते रहे खाने का इंतजार-प्रतिबंधित पॉलीथिन में बांटी पूरी-सब्जी, कम पड़ी तो हाथ में दिया सेव-मिक्चर-किसान मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना किसान मेले में अव्यवस्थाओं का आलम-बैनर से प्रभारी मंत्री का फोटो गायब, रहा चर्चा का विषय

किसानों को कार्यक्रम में बुलाकर भूखा रखा प्रशासन ने

-कार्यक्रम समापन के एक घंटे बाद तक किसान करते रहे खाने का इंतजार-प्रतिबंधित पॉलीथिन में बांटी पूरी-सब्जी, कम पड़ी तो हाथ में दिया सेव-मिक्चर-किसान मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना किसान मेले में अव्यवस्थाओं का आलम-बैनर से प्रभारी मंत्री का फोटो गायब, रहा चर्चा का विषय

खंडवा. बलड़ी ब्लॉक के ग्राम भुरलाय में बुधवार को मृृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना किसान मेला अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। मेले में जिले के सातों ब्लॉक के आदर्श ग्रामों से चयनित 250 किसानों को मृदा कार्ड वितरण किए जाने के लिए बुलाया गया था। कार्यक्रम समापन के एक घंटे बाद भी किसान खाने का इंतजार करते रहे। हंगामें के बाद खाना आया, लेकिन वो कम पड़ गया। यहां कर्मचारियों ने किसानों को हाथ में ही सेव मिक्चर देकर रवाना किया। कार्यक्रम में आए किसान अधिकारियों को कोसते नजर आए।
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे मांधाता विधायक ने किया। किसानों को संबोधित करने के बाद उन्होंने किसानों को संबोधित किया और चयनित किसानों को मृदा कार्ड का वितरण किया। करीब दो बजे कार्यक्रम समापन पर विधायक घोषणा कर गए कि सभी किसानों को विभाग द्वारा भोजन पैकेट वितरण किए जाएंगे। जिसके बाद दूर-दूर से आए किसान भोजन की आस में रुक गए। करीब एक घंटे तक भी खाना नहीं आया तो किसानों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। खालवा से आए किसान लक्ष्मण काजले ने बताया कि सुबह 10 बजे घर से निकले है, पूरा दिन खराब हो गया। जंगल में टेंट लगा दिया, पीने का पानी तक नहीं मिला। भूख के मारे हाल बेहाल हो गए। सिवरिया से आए किसान हरिराम ने बताया अधिकारी दो मिनट का बोलकर गए, एक घंटे से अधिक हो गया, लेकिन खाना नहीं आया।
पैकेट आते ही किसानों में मची होड़
किसानों के शोर मचाने के बाद दोपहर 3.15 बजे भोजन के पैकेट लाए गए। प्रदेश में प्रतिबंधित होने के बाद भी किसानों को सिंगल यूज पॉलीथिन में पूरी-सब्जी और सेव-मिक्चर दिया गया। भोजन के पैकेट लेने किसानों में होड़ मच गई। किसानों की संख्या अधिक होने से वहां बोरे में भरे सेव-मिक्चर किसानों को हाथों में ही देकर रवाना किया गया। सेव-मिक्चर भी खत्म होने से कई किसान भूखे ही वापस लौटे। भूखे किसान अधिकारियों, नेताओं को कोसते नजर आए।
मंच के फ्लैक्स से प्रभारी मंत्री का फोटो नदारद
किसान कल्याण कृषि विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय किसान मेले में मंच पर लगाए गए फ्लैक्स से जिले के प्रभारी मंत्री का फोटो नहीं होना चर्चा का विषय रहा। फ्लैक्स में मुख्यमंत्री कमलनाथ, कृषि मंत्री सचिन यादव और मांधाता विधायक का ही फोटो छापा गया था। प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट का फोटो नहीं होने से किसान चर्चा करते रहे कि जिले के प्रभारी मंत्री से विधायक का पद बड़ा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो