scriptबंद हुई गरीबों की रसोई, निगम करा रहा निराश्रितों को भोजन | The kitchen of the poor has been closed, the corporation is providing | Patrika News

बंद हुई गरीबों की रसोई, निगम करा रहा निराश्रितों को भोजन

locationखंडवाPublished: Apr 22, 2021 11:27:50 am

Submitted by:

harinath dwivedi

लॉकडाउन के चलते दीनदयाल रसोई का लटका ताला, स्वसहायता समूह की मदद से उपलब्ध कराया जा रहा भोजन

The kitchen of the poor has been closed, the corporation is providing

The kitchen of the poor has been closed, the corporation is providing

खंडवा. कोरोना संक्रमण काल में लगे लॉक डाउन के चलते निगम द्वारा चलाई जा रही गरीबों की दीनदयाल रसोई बंद है। ऐसे में शहर के कई निराश्रितों के सामने पेट भरने की भी समस्या आ गई। नगर निगम ने इन गरीब निराश्रितों के भोजन का बीड़ा एक बार फिर उठाया है। नगर निगम द्वारा शहर में कई स्थानों पर निराश्रितों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
शहर में सौ से डेढ़ सौ निराश्रित ऐसे है जो भीक्षावृत्ति कर अपना जीवन यापन करते है। दीनदयाल रसोई में ऐसे गरीब १० रुपए में भरपेट भोजन करते थे। लॉक डाउन लगने के साथ ही निगम ने दीनदयाल रसोई भी बंद कर दी है, लेकिन गरीबों को भोजन की व्यवस्था जारी रखी है।
नगर निगम द्वारा स्वसहायता समूह को राशन उपलब्ध कराकर रोजाना डेढ़ सौ पैकेट भोजन बनाया जा रहा है। जिसमें ८ रोटी और सब्जी दी जा रही है। नगर निगम का उडऩदस्ता अमला सुबह ११ बजे से एक बजे तक रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, पार्वती बाई धर्मशाला, गांधीभवन, जलेबी चौक, नवचंडी मंदिर के पास करीब १५० लोगों को भोजन पैकेट बांटता है। वहीं ये व्यवस्था शाम को भी जारी रहती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो