scriptहनुवंतिया पर पांच दिन में दूसरी बार हादसा, बीच पानी में पलटी बनाना बोट | The second incident in five days on Hanuwantiya, the boat turning in t | Patrika News

हनुवंतिया पर पांच दिन में दूसरी बार हादसा, बीच पानी में पलटी बनाना बोट

locationखंडवाPublished: Dec 31, 2019 12:36:47 pm

-निजी बोट संचालक की मनमानी, मनाहीं के बाद भी 6 को बिठाया बोट में-औरंगाबाद के 6 पर्यटक बचे पानी में डूबने से, की पुलिस और पर्यटन विभाग से शिकायत

हनुवंतिया पर पांच दिन में दूसरी बार हादसा, बीच पानी में पलटी बनाना बोट

-निजी बोट संचालक की मनमानी, मनाहीं के बाद भी 6 को बिठाया बोट में-औरंगाबाद के 6 पर्यटक बचे पानी में डूबने से, की पुलिस और पर्यटन विभाग से शिकायत

खंडवा. हनुवंतिया पर्यटन केंद्र पर चल रहे चौथे जल महोत्सव में सोमवार को एक बार फिर बनाना राइड बोट पलटने से बड़ा हादसा होते होते बच गया। दोपहर 1 बजे करीब छह पर्यटकों को लेकर पानी में सवा दो सौ मीटर तक पहुंची बनाना बोट वजन सह नहीं पाने के कारण पलट गई। मौके पर मौजूद होमगार्ड रेस्क्यू टीम ने लाइफ जैकेट के कारण पानी में तैर रहे पर्यटकों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि बोट में ज्यादा लोगों को बैठाने की मनाही थी, लेकिन निजी बोट संचालक ने मनमानी करते हुए छह पर्यटकों को बिठाया था। इस मामले में डूबने से बचे पर्यटकों ने पर्यटन विभाग और पुलिस में लिखित शिकायत की है।
औरंगाबाद से आए पर्यटक खंडवा निवासी रिश्तेदारों के साथ पर्यटन केंद्र हनुवंतिया पहुंचे थे। यहां सोमवार दोपहर को हवा थमने से पर्यटन केंद्र के बोट क्लब से बोटिंग आरंभ हुई। औरंगाबाद के छह पर्यटक बनाना बोट में सवार होकर जा रहे थे, कि बीच पानी में हादसा हो गया। पर्यटक अर्चना अग्रवाल, ध्रुव अग्रवाल, रितिका अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, वंशिका अग्रवाल, पंकज अग्रवाल लाइफ जैकेट पहने होने से डूबने से बच गए। अग्रवाल परिवार ने बताया कि उन्होंने बनाना बोट वाले को कहा भी था कि चार लोगों से ज्यादा मत बिठाओ, लेकिन वो नहीं माना और छह लोगों को बैठा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओपी पुनासा और मूंदी थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पर्यटन केंद्र पर सुरक्षा के लिहाज से बोटिंग बंद कराई। उल्लेखनीय है कि पांच दिन पूर्व भी इसी निजी बोट संचालन करने वाले की बनाना बोट बीच पानी में पलटी थी। पर्यटन बोर्ड के अधिकारियों की अनदेखी से दूसरी बार हादसा होते होते बच गया।
टेंट सिटी के बोट क्लब में नहीं लगी रैलिंग
पांच दिन पूर्व हुए बनाना बोट हादसे के बाद जल महोत्सव प्रभारी डिस्ट्रिक कमांडेंट महेश हनोतिया ने यहां निरीक्षण किया था। इस दौरान टेंट सिटी के बोट क्लब की जेटकी में रैलिंग नहीं होने से रैलिंग लगाने के निर्देश दिए थे। पांच दिन बीतने के बाद भी यहां रैलिंग नहीं लगाई गई। वहीं, बिना रैलिंग की जेटकी से वाटर स्कूटर का संचालन भी किया जा रहा है। बगैर रैलिंग की जेटकी पर तेज हवाओं और उठ रही लहरों के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि 3 जनवरी को पर्यटन केंद्र पर मुख्यमंत्री कमलनाथ जल महोत्सव का विधिवत शुभारंभ करने वाले है।
कमियां छुपाने के लिए मीडिया भी प्रतिबंधित
चौथे जल महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का स्टेज टेंट सिटी के अंदर बनाया गया है। जबकि पिछले तीन जल महोत्सव में सांस्कृतिक स्टेज बाहर बनाया गया था, जिससे यहां आए पर्यटकों के साथ ग्रामीण भी सांस्कृतिक आयोजनों का आनंद लेते थे। इस साल स्टेज अंदर बनाए जाने से ग्रामीणों में भी आक्रोश है। मीडिया द्वारा लगातार टेंट सिटी की कमियों को उजागर किया जा रहा है। जिस पर टेंट सिटी इवेंट कंपनी द्वारा अंदर की कमियों को छुपाने के लिए मीडिया तक को अंदर जाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो