scriptदिल्ली से गुपचुप आई टीम, शहर में शुरू किया गार्बेज फ्री सिटी सर्वे | The team came secretly from Delhi, started the garbage free city surve | Patrika News

दिल्ली से गुपचुप आई टीम, शहर में शुरू किया गार्बेज फ्री सिटी सर्वे

locationखंडवाPublished: Apr 15, 2021 11:20:32 am

Submitted by:

harinath dwivedi

पांच टीम कर रही पूरे शहर में सर्वे

The team came secretly from Delhi, started the garbage free city surve

The team came secretly from Delhi, started the garbage free city surve

खंडवा. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत बुधवार से शहर में गार्बेज फ्री सिटी का सर्वे शुरू हो चुका है। दिल्ली से आई टीम के सदस्य शहर के अलग-अलग वार्डो में गुपचुप तरीके सर्वे कर रहे है। बता दे कि कुछ समय पहले टीम ने स्वच्छता पर फीडबैक लिया था। टीम अलग-अलग मापदंड पर जानकारी एकत्र कर रही है। इस बार नगर निगम फाइव स्टॉर रेटिंग में शामिल है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत दिल्ली से आई टीम ने शहर के अलग-अलग वार्ड में सर्वे शुरू कर दिया है। इस बार टीम कचरा मुक्त शहर को लेकर जानकारी जुटा रही है। बुधवार सुबह टीम ने अपना काम शुरू कर दिया था। वार्ड ५० में भी एक टीम कमर्शियल इलाकों में घूमती रही। यहां टीम ने सेंट्रल वेयर हाउस, बिजली ऑफिस, आइटीआइ स्लम, गुरुद्वारे वाली रोड, इंदरा पार्क आदि जगह पर जाकर सर्वेक्षण के बोर्ड, वार्ड में लगे साइन बोर्ड, नालियों पर लगी जालिया, कचरे के निस्तारीकरण आदि को चेक किया। बता दे कि गार्बेज फ्री सिटी के सर्वे के लिए 1600 अंक निर्धारित किए गए हैं।
२१वां स्थान मिला था
बता दे कि स्वच्छ सर्वेक्षण २०२० में निगम ने काफी मेहनत की थी। जिसके बाद परिणाम में देश में २१वां और प्रदेश ६टीं रैटिंग मिली थी। अबकी बार आई टीम ने निगम से दूरी बनाकर रखी है। टीम गुपचुप तरीके से जीओ मेपिंग के जरीये सीधे लोकेशन पर जा रही और फोटो आदि जानकारी जुटाकर अन्य लोकेशन पहुंच जाती है। बुधवार सुबह टीम ने सर्वेक्षण शुरू किया और दोपहर तक निगम अफसरों को इसकी भनक लग गई। इसके बाद निगम अफसर, जोन प्रभारी अपने इलाकों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो