लॉटरी के लालच में युवक ने गंवाए 50 हजार रुपए
पिपलोद थाना पुलिस ने दर्ज किया अपराध, जागरूकता अभियान के बाद भी फंस रहे युवा
खंडवा
Updated: March 05, 2022 05:55:11 pm
खंडवा. लॉटरी का झांसा देकर ठगी करने वालों से बचने और साइबर अपराधों से बचाव करने के बारे में पुलिस हर वक्त लोगों को जागरूक करती है। मीडिया भी एेसे मामलों को जन जागरूकता के हिसाब से बताती हे। बावजूद इसके एक युवक २५ लाख रुपए की लॉटरी के झांसे में आ गया और अपनी मेहनत की कमाई के 50 हजार रुपए गवां दिए। एेसा ही एक मामला पिपलोद थाना क्षेत्र में सामने आया है। पुलिस ने इस प्रकरण की जांच के बाद आइपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का अपराध कायम कर लिया है। अब आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस साइबर टीम की मदद ले रही है।
पिपलोद थाना के उन निरीक्षक मोरध्वज पाण्डेय ने बताया कि गुड़ी खेड़ा गांव के आरिफ पिता मुबारिक मंसूरी ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। आरिफ का कहना है कि उसके पास 25 लाख रुपए की लॉटरी लगने का कॉल आया। जब उसने खाते में रुपए डालने को कहा तो फोन करने वाले ने इसके एवज में प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रकम मांगी। आरिफ उसके झांसे में आ गया और उसने पहले 15000 रुपए फिर 35 हजार रुपए ठग के खाते में जमा किए। तीसरी बार जब आरिफ से 26 हजार रुपए और मांगे गए तब उसे ठगी होने का अंदाजा हुआ। इसके बाद आरिफ सीधे पुलिस के पास पहुंचा। आरिफ का कहना है कि उसके पास अमन वर्मा नाम के व्यक्ति का फोन आ रहा था। यह घटनाक्रम 18 नवंबर का बताया जा रहा है। शिकायत पुलिस को पूर्व में ही मिल चुकी थी। लेकिन मामला जांच में अटका रहा इसलिए अपराध ४ मार्च को दर्ज हो सका। फरियादी से आरोपी के खाते और फोन का डिटेल लेकर पुलिस कार्रवाही में जुटी है।

CRIME IN BHOPAL : व्यापारी से 74 हजार की ठगी, युवती ने किया आत्मदाह
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
