यहां जूठी पत्तल उठाने के लिए लगती है हजारों की बोली
-रुपए देकर परोसते भोजन, पानी, श्रद्धा से उठाते जूठी पत्तल
-गुरव और कहार समाज सहित अन्य स्थानों पर हुआ भंडारों का आयोजन
-शाम को माता के जवारों का हुआ विसर्जन, ढोल, डीजे की धून पर थिरकते निकले श्रद्धालु
खंडवा
Published: April 07, 2022 01:45:54 pm
खंडवा.
किसी भी सार्वजनिक भंडारे में सबसे कठिन कार्य होता है पत्तल परोसना एवं जूठी पत्तल उठाना। इस काम को करने के लिए भी अगर कोई बोली लगाते नजर आए तो आश्चर्यचकित होना सहज बात है, लेकिन गुरव समाज और कहार समाज में बोली लगाकर पत्तल उठाना सम्मान की बात है। मंगलवार को गणगौर पर्व की समाप्ति के बाद कई स्थानों पर रथ बौड़ाए गए। रथ बौड़ाने पर समाज को सामूहिक भोज देना होता है। बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रथ बौड़ाने के बाद भंडारों का आयोजन किया गया। भंडारों में पत्तल परोसने और उठाने के लिए हजारों रुपए की बोली भी लगी। देर शाम तक चले भंडारों के बाद रणुबाई की विदाई के साथ ही लोक संस्कृति के पर्व का समापन हुआ। दो साल बाद डीजे और ढोल की धून पर थिरकते हुए श्रद्धालु रथों को लेकर गणगौर घाट पहुंचे। जहां विसर्जन किया गया।
हर पंगत पर लगी बोली
बांबे बाजार कहारवाड़ी में कहार समाज अवार पंच द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। यहां हर पंगत पर पत्तल परोसने और उठाने की बोली लगी। समाज अध्यक्ष अखिलेश बावनिया ने बताया कि पहली पंगत में रजा की बोली यानि पत्तल परोसने की बोली 600 रुपए की दीप केसनिया और पानी परोसने की बोली रणधीर केसनिया ने लगाई। जूठी पत्तल उठाने की बोली 11 हजार से शुरू हुई, 11 हजार 111 रुपए की बोली लगाकर किशन मालवीया परिवार ने जूठी पत्तल उठाई। सभी पंगतों में कुल मिलाकर 60 हजार रुपए समाज को प्राप्त हुए। इस अवसर पर धर्मेंद्र प्रजापति, पप्पू जगताप, सुभाष केसनिया, मनोज केसनिया, महेश बावनिया, विनोद फूलमाली, संदीप मालवीया का विशेष सहयोग रहा।
समाज के हर घर ने दी सहयोग राशि
गुरव समाज पंचायत शिव मंदिर बाम्बे बाजार क्षेत्र के समाजजनों द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में भंडारे का आयोजन किया गया। यहां भी हर पंगत पर बोली लगाई गई। जूठी पत्तल उठाने के लिए 901 रुपए की बोली मदन कुवादे, राहुल पांजरे, राणा परदेशी, नवल महाराज ने लगाई। भंडारे के लिए एक अस्थायी समिति का गठन किया गया था। गणगौर पर्व के लिए गुरव समाज के हर घर से सहयोग राशि ली गयी थी। भंडारे में खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, कैलाश राठौर, सुनील जैन, सुधांशु जैन ने भी दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की। सांसद ज्ञानेेश्वर पाटिल ने गुरव समाज के बांबे बाजार स्थित धर्मशाला के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। आयोजन में संरक्षक सोमनाथ काले, रघुनाथ पांजरे, धर्मेन्द्र पांजरे, जुगल सवणेर, अध्यक्ष भरत कुवादे, समिति सदस्य नवीन देवराय, सचिन कुवादे, छोटू चौलकार, गोपाल पंाजरे, दीपक शर्मा, घनश्याम निमाड़े, हेमंत मोराने आदि सहित समाजजनों का सहयोग रहा।

खंडवा. कहारवाड़ी में बोली लगाकर जूठी पत्तल उठाते श्रद्धालु।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
