scriptतीन युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल | Thunder lightning caused one death in Indira Sagar Dam Backwater Area | Patrika News

तीन युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल

locationखंडवाPublished: Jun 11, 2019 07:33:03 pm

इंदिरा सागर बांध के बैकवाटर के किनारे जंगल से लकड़ी चुराने गए युवकों पर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई वहीं दो सगे भाई घायल हो गए।

Thunder lightning caused one death in Indira Sagar Dam Backwater Area

कैबिनेट मंत्री के बंगले में गिरी आकाशीय बिजली, कोई हताहत नहीं, CM ने जाना हालचाल

खंडवा. इंदिरा सागर बांध के बैकवाटर के किनारे जंगल से लकड़ी चुराने गए युवकों पर रविवार शाम 7.30 बजे आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई वहीं दो सगे भाई घायल हो गए। घायलों को पहले किल्लौद शासकीय अस्पताल भेजा, जहां से गंभीर होने पर हरदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार, सामान्य वन मंडल बलड़ी परिक्षेत्र के जामनिया बीट 416 के पास ग्राम लछोरा निवासी जयसिंह पिता जलाल सिंह (28) दो सगे भाइयों नाजर खां (48) और भादर खां (28) पिता चांद खां के साथ सागौन की लकड़ी चुराने गए थे। वे नाव में लक डिय़ां रख बैक वाटर के रास्ते लौट रहे थे। इसी दौरान अंधड़ के साथ बादल गरजने लगे। तीनों ने नाव किनारे कर पेड़ के नीचे खड़े हुए। अचानक पेड़ पर आकाशीय बिजली आ गिरी, जिससे तीनों चपेट में आ गए। जयसिंह ने मौके पर दम तोड़ दिया, वहीं दोनों भाई घायल हो गए। सूचना पर ग्रामीण, पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को किल्लौद शासकीय अस्पताल भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हरदा जिला अस्पताल रेफर किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो