दाल के साथ एवं आलू मटर व टमाटर की सब्जी देना है शुक्रवार को मैन्यू में खिचड़ी मूंग की दाल के साथ एवं आलू मटर व टमाटर की सब्जी देना है। लेकिन सेंट्रल किचन सेंटर के संचालक ने स्कूलों में खिचड़ी के साथ पानीदार आलू की सब्जी भेजी, जिसमेंटमाटर गायब रहा। दोपहर लंच के दौरान शासकीय मध्यमिक कन्या शाला घासपुरा में बच्चियों को मध्याह्न भोजन दिया गया। पूछने पर बच्चियों ने कहा गुरुजी सब्जी में टमाटर नहीं है। स्कूल में आलू की सब्जी आती है। आलू की सब्जी के साथ दाल मिला दी जाती है। शिक्षक दबी जुबान से कहते हैं कि भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं है। ज्यादातर बच्चे घर से टिफिन लेकर आ रहे हैं। सेंट्रल किचन संचालक के कर्मचारी के अनुसार शहर के मदरसों को मिलाकर 42 स्कूलों में 6500 बच्चों को भोजन की आपूर्ति की जा रही है।
स्कूलों में अव्यवस्था के बीच परोसा जा रहा भोजन शासकीय कन्या विद्यालय घासपुरा में बच्चों को बरामदे में बैठाकर मध्याह्न भोजन परोसा जाता है। लेकिन ज्यादातर बच्चियों को बैठने की जगह नहीं होने पर परिसर में गंदगी वाली जगहों पर थाली लेकर भोजन करने को मजबूर हैं। कुछ बच्चे को परिसर में अलग-अलग जगहों पर बैठना पड़ रहा है। गंदगी के बीच बच्चे मध्याह्न भोजन कर रहे हैं।