scriptPainful – बरातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दूल्हा सहित छह की मौत | tractor-trolley overturn, groom and mother, including six dead | Patrika News

Painful – बरातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दूल्हा सहित छह की मौत

locationखंडवाPublished: Dec 03, 2020 07:05:41 pm

Submitted by:

tarunendra chauhan

खंडवा जिले के खालवा के मेहलू का मामला मौजवाड़ी से मेहलू जा रही थी ट्रैक्टर-ट्रॉली

Road accident

Road accident

खंडवा. जिले के खालवा विकासखंड के ग्राम मौजवाड़ी से मेहलू जा रही बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया के पास पलटने से ट्रॉली में सवार दूल्हे सहित छह की घटनास्थल पर मौत हो गई। 21 लोग घायल हो गए।

गुरुवार सुबह मौजवाड़ी के सुखराम पिता मोतीराम अपने बेटे कुंवरसिंग की बारात, दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से लेकर ग्राम मेहलू के छोटेलाल पिता केंडे के यहां जा रहे थे। इस दौरान मेहलू से 500 मीटर पहले एक मोड़ पर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें बैठे लोग सिर के बल पुलिया से नीचे गिर गए। घटना में दूल्हा कुंवरसिंग सहित 6 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इनकी हुई है मौत
गोपीबाई पति मंशाराम (55) प्रतापपुरा बैतूल के अलावा भगवती बाई सालकराम (60), तुलसा बाई हीरालाल (60) बुधियाबाई भागीरथ (40), सरजूबाई गोविंद (55) और कुंवर सिंह सुखराम (31) सभी सभी निवासी मौजवाड़ी की मौत हुई है।

खालवा से खंडवा रैफर किया गया
घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी हरसूद रविंद्र वास्कले, खालवा टीआई राधेश्याम चौहान सहित पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को गाडिय़ों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद 11 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल खंडवा के लिए रेफर किया गया। वहीं 8 लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

5-5 हजार की मदद तत्काल उपलब्ध कराई
घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर खंडवा अनय द्विवेदी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा पहुंचकर घायलों के इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी 6 शवों का का शाम तक पोस्टमार्टम किया गया।

घायलों का हाल जानने कलेक्टर पहुंचे खालवा
घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी हरसूद रविंद्र वास्कले सहित पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को गाडिय़ों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 11 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल खंडवा रेफर किया गया। वहीं 8 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर खंडवा अनय द्विवेदी, एसडीएम डॉ. परीक्षित झाड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा पहुंचे व घायलों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो