script28 जुलाई से एक महीने तक रद्द रहेगी पैसेंजर, छह ट्रेनों का मार्ग बदला | Train News khandwa | Patrika News

28 जुलाई से एक महीने तक रद्द रहेगी पैसेंजर, छह ट्रेनों का मार्ग बदला

locationखंडवाPublished: Jul 26, 2019 07:35:30 pm

जबलपुर में यार्ड रिमोल्डिंग का काम होगा

Train News khandwa

Train News khandwa

खंडवा. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग और यार्ड रिमोल्डिंग का कार्य करने के लिए रेलवे द्वारा विशेष पॉवर ब्लॉक और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। निर्माण कार्यों के चलते ब्लॉक लेने का निर्णय जबलपुर रेलवे मंडल ने लिया है। इसके तहत रेलवे ने भुसावल-कटनी पैसेंजर को एक माह के लिए रद्द किया है। वहीं अप-डाउन की छह गाडिय़ों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। 28 जुलाई से पैसेंजर का परिचालन बंद किया जाएगा। साथ ही अलग-अलग दिन छह ट्रेनों का डॉयवर्ट रूट से चलाया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने संबंधित स्टेशनों को आदेश जारी कर दिए हैं।
कब से कब तक रद्द पैसेंजर और डायवर्ट
51187 डाउन भुसावल-कटनी 28 जुलाई से 26 अगस्त तक निरस्त।
51188 अप कटनी-भुसावल 29 जुलाई से 27 अगस्त तक रद्द।

ये गाडिय़ां डॉयवर्ट
15548 डाउन अंतोदय एक्सप्रेस 1, 8, 15 और 22 अगस्त को खंडवा, कटनी के रास्ते से जयनगर तक।
15547 अप जयनगर-एलटीटी अन्तोदय एक्सप्रेस 29 जुलाई, 5, 12, 19 और 26 अगस्त को कटनी, खंडवा के रास्ते से होकर एलटीटी पहुंचेगी।
15559 अप दरभंगा-अहमदाबाद 31 जुलाई, 7, 14 और 21 अगस्त को कटनी, खंडवा होकर अहमदाबाद।
15560 डाउन अहमदाबाद-दरभंगा 2, 9, 16 और 23 अगस्त को खंडवा, बीना, कटनी होते हुए दरभंगा पहुंचेगी।
15564 डाउन उधना-जयनगर 3, 10, 17, 24 अगस्त को खंडवा, इटारसी, बीना के रास्ते से जयनगर।
15563 अप जयनगर-उधना 2, 9,16, 23 अगस्त को कटनी, बीना, खंडवा होते हुए उधना जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो