खंडवा

माल गोदाम पर खड़े ट्रक में लगी आग, धूं-धूंकर उठी लपटें

घासपुरा स्थित रेलवे माल गोदाम के पास खड़े ट्रक में रविवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक आग लग गई

खंडवाJul 12, 2020 / 10:31 pm

जितेंद्र तिवारी

Truck parked in the goods warehouse caught fire

खंडवा. घासपुरा स्थित रेलवे माल गोदाम के पास खड़े ट्रक में रविवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लपटें उठने लगी। आग का धुआं देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में मामले की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और दो फायर फाइटर मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी में ट्रक का कैबिन और आगे का हिस्सा पूरी तरह जल गया। इधर, घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही ट्रक मालिक ईशाक मौके पर पहुंचे। जला ट्रक देख फफक उठे। उन्होंने कहा एक ही ट्रक था। इसी ट्रक की कमाई से परिवार का पालन पोषण होता था। परिचितों ने बताया करीब दो साल पहले इसी ट्रक से गिरकर ईशाक के बेटे की मौत हो गई थी।
दुकानों पर हाथ की सफाई दिखाकर करते थे मोबाइल चोरी, दो गिरफ्तार
खंडवा. हाथ की सफाई दिखाकर मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाजार में दुकानों पर खरीदी करने पहुंचते थे। इसी दौरान ग्राहक या फिर दुकानदार का मोबाइल मौका देखते ही गायब कर देते थे। आरोपियों ने हम्माल, मधुसूदन टॉवर क्षेत्र सहित अन्य स्थानों से मोबाइल चोरी की है। शिकायतें मिलने पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। चोरी गए मोबाइल की सीडीआर निकाली। इसके आधार पर आरोपियों की लोकेशन पुलिस को मिली। लोकेशन मिलते ही रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू उर्फ सोहिल और राहुल भील निवासी चीराखदान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पांच मोबाइल फोन जब्त किए हैं। वहीं अन्य मामलों को लेकर पूछताछ की जा रही है।

Home / Khandwa / माल गोदाम पर खड़े ट्रक में लगी आग, धूं-धूंकर उठी लपटें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.