ट्रांसपोर्ट नगर के विकास बताकर व्यवसाइयों को लुभाने की कोशिश
विधायक की मौजूदगी में बुलाई अहम बैठक, किराएदारों को मालिकाना हक देने की बता कही
खंडवा
Updated: April 27, 2022 11:36:27 am
खंडवा. ट्रांसपोर्ट नगर को विकसित करने के लिए फिर एक अहम बैठक की गई है। जिसमें खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा व नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान मौजूद रहीं। विधायक ने बताया कि नवीन ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यवसाइयों को स्थानांतरित करने के लिए नगर निगम स्वामित्व की दुकानों में ट्रांसपोर्ट से संबंधित व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को स्थानांतरित किया जाएगा।
लागत मूल्य पर मिलेंगी दुकानें
ट्रांसपोर्ट नगर में होटल के लिए 47, गोडाउन के लिए 55, वर्कशॉप के लिए 14, वर्कशॉप की छोटी दुकानों के लिए 24, स्पेयर पार्ट्स की दुकानों के लिए 40, बड़े माल गोदाम के लिए 55 दुकानों के भूखंड जो अलग-अलग आकार के हैं, वह व्यवस्थापन के जरिए लॉटरी के आधार पर लागत मूल्य पर वितरित किए जाएंगे।
60 फीट चौड़ी सड़कें
नए ट्रांसपोर्ट नगर में 60 फीट चौड़ी सड़कों के साथ ही ट्रकों की पार्किंग के लिए भी हर ब्लॉक में स्थान निर्धारित किया गया है। नए ट्रांसपोर्ट नगर में पेट्रोल पंप के साथ ही बैंक, सुलभ काम्पलेक्स, पेयजल के लिए ओवरहेड टैंक, व्यवसायियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस चौकी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
किराएदारों को मिलेगा मालिकाना हक
निगमायुक्त सविता प्रधान ने नए ट्रांसपोर्ट नगर को विकसित किए जाने के संबंध में बताया कि निगम के 97 ऐसे किराएदार हैं जो ट्रांसपोर्ट से संबंधित व्यवसाय कर रहे हैं ऐसे व्यवसायियों को लागत मूल्य पर लॉटरी के जरिए भूखंड का मालिकाना हक प्रदान किया जाएगा। उन्होंने सभी ब्लॉक के भूखंडों के आकार की जानकारी दी और बताया कि सबसे पहले व्यवस्थापन की दृष्टि से भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद ही भूखंडों की नीलामी की प्रक्रिया संपादित होगी।
पहले सप्ताह में देंगे जानकारी
बैठक में निर्णय लिया गया कि मई माह के प्रथम सप्ताह में नए ट्रांसपोर्ट नगर में सभी व्यवसाइयों को स्थल पर भूखंडों का अवलोकन करा कर जानकारी प्रदान की जाएगी। बैठक में उपायुक्त सचिन कुमार सिटोले, ट्रांसपोर्टर यूनियन के रफाहा सेठ, प्रभारी कार्यपालन यंत्री एचआर पाण्डेय, अंतर सिंह तंवर, सहायक यंत्री वर्षा, प्रभारी बाजार अधिकारी अशोक तारे सहित ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यवसायी उपस्थित थे।

try to woo businessmen
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
