टीटीइ ने मांगा फौजी से टिकट, फौजी ने की मारपीट
-घटना पवन एक्सप्रेस के एसी कोच की, हुआ केस दर्ज
-जीआरपी ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने जमानत पर छोड़ा
खंडवा
Updated: May 02, 2022 12:58:58 pm
खंडवा.
ट्रेन में टिकट मांगने की बात पर फौजी जवान ऑन ड्यूटी टीटीइ से भिड़ गया। घटना शनिवार रात मुंबई से दरभंगा जा रही पवन एक्सप्रेस में रात करीब 8.20 से 8.50 बजे बुरहानपुर-नेपानगर के बीच की है। ट्रेन के खंडवा पहुंचने पर जीआरपी ने फौजी को हिरासत में लिया। वहीं, टीटीइ ने इटारसी पहुंचकर जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई। घटनाक्रम खंडवा जीआरपी का होने से इटारसी में जीरो पर कायमी कर डायरी खंडवा भेजी। रविवार को जीआरपी खंडवा ने फौजी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर छोड़ा गया।
एलटीटी दरभंगा पवन एक्सप्रेस से नासिक में पदस्थ फौजी जवान विकास कुमार राय मुंबई से बिहार जा रहा था। नेपानगर स्टेशन के पास टीटीइ अरुण कुमार मिश्रा एसी कोच बी-2 में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने फौजी जवान से टिकट मांगा। जवान का रिजर्वेशन स्लीपर कोच एस-7 में था, लेकिन एसी कोच में होने से टीटीइ ने उसे अपने कोच में जाने को कहा। इस बात को लेकर फौजी जवान ने टीटीइ से मारपीट करना शुरू कर दी। जिसका वीडियो भी टीटीइ ने बना लिया। इसके बाद टीटीइ ने फोन पर स्टेशन मास्टर, टीसी स्टाफ और जीआरपी खंडवा को सूचना दे दी। शनिवार रात 10 बजे ट्रेन के खंडवा पहुंचने पर जीआरपी ने फौजी को ट्रेन से उतार लिया। खंडवा में स्टापेज का समय कम होने से ऑन ड्यूटी टीटीइ ने इटारसी पहुंचने पर रात 1 बजे जीआरपी इटारसी में शिकायत दर्ज कराई।
हम देश की रक्षा करते है, गुस्सा मत दिलाओ
पूरे घटनाक्रम का टीटीइ ने अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाया है। रात को टीटीइ ने ये वीडियो वायरल भी कर दिया। वायरल वीडियो में सादे कपड़ों में फौजी जवान टीटीइ से बहस करता नजर आ रहा है। जवान कह रहा है कि सर हम देश की रक्षा करते हैं, हमें तमीज आती है। इसके बाद जवान कह रहा है कि सर मुझे गुस्सा मत दिलाइए और मारपीट करना शुरू कर देता है।
शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज
जीआरपी इटारसी ने जीरो पर कायमी कर डायरी खंडवा भेजी है। हमने असल कायमी कर शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट का केस दर्ज किया है। फौजी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर छोड़ दिया।
बबीता कठेरिया, जीआरपी थाना प्रभारी

क्राइम न्यूज खंडवा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
