खंडवाPublished: Nov 16, 2021 08:46:43 pm
Shailendra Sharma
कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने चुना जीवन साथी...शादी में खर्च होने वाले पैसों से पीएचडी करेगी नेहा...
खंडवा. शादी में लाखों रुपए खर्च करने वाले लोगों को खंडवा की एक बेटी ने अहम संदेश दिया है। बचपन में ही सिर से पिता का साया उठने के बाद मां ने बड़े संघर्षों से बेटी को अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाया और अब इस बेटी ने ऐसी नेक पहल की जो वाकई तारीफ के काबिल है। बेटी ने कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने जीवन साथी का हाथ थामा और शादी में खर्च होने वाले पैसों से पीएचडी करने का फैसला लिया है। साथ ही बेटी ने ये भी कहा कि शादी कोई मनोरंजन नहीं जिस पर पैसों की बर्बादी की जाए बल्कि शादी एक जिम्मेदारी है जिसे समझदारी के फैसलों के साथ निभाना चाहिए।