scriptunique marriage bride will do PhD with money save in wedding | एक विवाह ऐसा भी : बिन फेरे हम तेरे...अंगूठी, माला पहनाई और हो गई शादी | Patrika News

एक विवाह ऐसा भी : बिन फेरे हम तेरे...अंगूठी, माला पहनाई और हो गई शादी

locationखंडवाPublished: Nov 16, 2021 08:46:43 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने चुना जीवन साथी...शादी में खर्च होने वाले पैसों से पीएचडी करेगी नेहा...

marriage.jpg

खंडवा. शादी में लाखों रुपए खर्च करने वाले लोगों को खंडवा की एक बेटी ने अहम संदेश दिया है। बचपन में ही सिर से पिता का साया उठने के बाद मां ने बड़े संघर्षों से बेटी को अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाया और अब इस बेटी ने ऐसी नेक पहल की जो वाकई तारीफ के काबिल है। बेटी ने कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने जीवन साथी का हाथ थामा और शादी में खर्च होने वाले पैसों से पीएचडी करने का फैसला लिया है। साथ ही बेटी ने ये भी कहा कि शादी कोई मनोरंजन नहीं जिस पर पैसों की बर्बादी की जाए बल्कि शादी एक जिम्मेदारी है जिसे समझदारी के फैसलों के साथ निभाना चाहिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.