100 फीट ऊंची टंकी पर चढ़े युवक का हंगामा, पुलिस समेत नीचे खड़े लोगों की अटकी रही सांसें, VIDEO
खंडवाPublished: Jul 26, 2023 07:46:10 pm
जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर उसे समझाने लगी, बावजूद इसके काफी देर युवक टंकी के छोर पर खड़ा होकर हाईवोल्टेज ड्रामा करता रहा।


100 फीट ऊंची टंकी पर चढ़े युवक का हंगामा, पुलिस समेत नीचे खड़े लोगों की अटकी रही सांसें, VIDEO
मध्य प्रदेश के खंडवा शहर के एक इलाके में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक करीब 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा करने लगा। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर उसे समझाने लगी, बावजूद इसके काफी देर युवक टंकी के छोर पर खड़ा होकर हाईवोल्टेज ड्रामा करता रहा। नशे में धुत युवक अजीबोगरीब हरकतें कर रहा था, जिससे नीचे खड़ी पुलिस के साथ साथ इलाके के लोगों के भी होश उड़ गए। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को टंकी से नीचे उतार लिया।