टीकाकरण: ग्रामीण अंचल के स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड टीका लगवाने उमड़ी भीड़
४५ वर्ष से अधिक आयु वालों लगवाए टीके

मूंदी. मूंदी के सरकारी अस्पताल मे 45 वर्ष आयु वर्ग का कोविड वैक्सिनेशन सोमवार को आरंभ हो गया है। बीएमओ डॉ. रामकृष्ण इंगले की मौजूदगी मे टीकाकरण शुरू हुआ। कोविड टीका लगाने के लिए नागरिकों ने भी उत्साह दिखाया। लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर अपना पंजीयन कराकर कोविड टीका लगवा रहे हैं । गौरतलब है कि 1 अप्रेल से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को कोविड टीका लगाने का अभियान देशभर मे शुरू हुआ है। मूंदी सहित पुनासा ब्लॉक के अधिकांश केंद्रों पर कोविड टीके का स्टाक खत्म होने से शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार को कोविड वैक्सिनेशन का कार्य ठप हो गया था। रविवार रात में कोविड टीके की खेप पहुंचने पर मूंदी सहित पुनासा ब्लॉक के अन्य केन्द्रों पर कोविड वैक्सिनेशन शुरू किया गया है।
१०० का लक्ष्य, 200 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन
नर्मदा नगर ञ्च पत्रिका. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नर्मदानगर में टीके लगवाने के लिए नगरवासियों में होड़ रही। हर एक व्यक्ति टीका लगवाने के लिए उत्साहित दिखा और लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। यही बड़ी वजह थी कि सोमवार को लक्ष्य से अधिक 200 टीके लगाए गए। सीएचओ बिंदिया से चर्चा करने पर बताया गया कि सोमवार को हमें 100 टीके लगाने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन बढ़ती संख्या को देखते हुऐ 100 अतिरिक्त टीके बुलाए गए थे, जो सायंकाल 4.30 बजे तक सारे खत्म हो चुके थे, जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 37, 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 136 व सेकंड स्टेप वाले 27 लोगों को टीके लगाए गए। इस टीकाकरण कार्यक्रम में सीएचओ बिंदिया यादव के साथ एएनएम संगीता सोलंकी, स्टाफ नर्स संतोषी विश्वकर्मा, आशा कार्यकर्ता छाया, मोनिका खैरनार, मंजुला जायसवाल, सुनीता साहू व मरियम बी ने हिस्सा लिया।
अब पाइए अपने शहर ( Khandwa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज