अरसे बाद हो सकी सड़क सुरक्षा समिति की वर्चुअल बैठक, सांसद बोले, बाम्बे बाजार से अतिक्रमण हटाओ
शहर के प्रमुख तिराहों पर लगेंगे इलेक्ट्रिक सिग्नल, बसों के परमिट जांचने के आदेश, शहर की व्यस्त गलियां होंगी एकांकी मार्ग
खंडवा
Published: March 31, 2022 09:49:40 pm
खंडवा. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आखिरकार गुरुवार को हो गई। लेकिन बैठक वर्चुअल हो सकी। यहां कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित रहकर अपने सुझाव रखे और सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल दिल्ली से वर्चुअल जुड़कर अपने सुझाव देते रहे।
सांसद प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जनप्रतिनिधि के रूप में मांधाता विधायक नारायण पटेल शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, एआरटीओ जगदीश बिल्लोरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद के सुझाव
वर्चुअल के माध्यम से सांसद ने अपने सुझाव रखते हुए कहा कि शहर के प्रमुख तीन तिराहे शेर तिराहा, गांधी भवन तिराहा एवं जलेबी चौक पर इलेक्ट्रिक ट्रैफिक सिग्नल की स्थापना की जाए। बाम्बे बाजार को अतिक्रमण मुक्त कर पोस्ट ऑफिस में पार्किंग की व्यवस्था की जाए। सराफा गली, मधुसुदन टाॅवर गली, गिदवानी मार्केट से बुधवारा बाजार एवं हरिगंज जैसे व्यस्तम मार्गों को एकांकी मार्ग किया जाए। कोतवाली परिसर एवं गांजा गोदाम परिसर को पार्किंग स्थल के रूप में उपयोग किया जाना उचित होगा। दाधीच पार्क स्थल पर पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था की जाए। इमलीपुरा एवं कहारवाड़ी को अतिक्रमण मुक्त किया जाए, जिससे आवागमन सुलभ हो सके।
भारी वाहनों को रात में प्रवेश
सांसद ने कहा कि जिले के सभी दुर्घटना स्थल चिन्हित कर उचित व्यवस्था करें। हाथ ठेलों को उचित स्थानों पर स्थापित किया जाए। भारी वाहनों को रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक ही शहर में प्रवेश दिया जाए। शहर के प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाए। ओंकारेश्वर में दर्शनार्थियों के लिए उचित पार्किंग की व्यवस्था की जाए।
स्पीड ब्रेकर बनाएं
विधायक नारायण पटेल ने विधानसभा क्षेत्र में गुजर रहे एमपीआरडीसी के राज्य मार्ग का सर्वे करवाकर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उनमें स्पीड ब्रेकर बनवाने का सुझाव दिया। विधानसभा स्थित ओंकारेश्वर में पार्किंग व्यवस्था एवं सुचारु ट्रैफिक संचालन से संबंधित सुझाव दिया।
बसों के परमिट जांचें
बस मालिकों द्वारा विधानसभा क्षेत्र के इंदौर से नर्मदा नगर तक का परमिट लिया लेकिन बस पुनासा तक ही जाती है। खंडवा से बीड़ तक का परमिट लिया लेकिन गाड़ी मूंदी तक जाती है। जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी होती है। ऐसे में बस परमिट की जांच करा कर प्रारंभ स्थान से गंतव्य स्थान तक जाना सुनिश्चित कराया जाए। नगर पुनासा में बस स्टैंड को सब्जी मंडी में शिफ्ट करा कर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू सुनिश्चित कराने संबंधी सुझाव दिए गए।
पुराने सुझाव रखे रह गए
जनवरी 2021 में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जो बिन्दु प्रमुख थे उन पर गौर ही नहीं किया गया। बैठक होना जरूरी था इसिलए कोरम पूरा किया गया है। जबकि सड़क सुरक्षा से जुड़े कई पहलू ऐसे हैं जो कई वर्षों से बैठक में रखे जा रहे और उन पर अब तक काम नहीं हो सका।

Virtual meeting of road safety committee
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
