scriptअपनी सुरक्षा के लिए स्वेच्छा से एक दिन का लॉक डाउन | Volunteer one day lock down for your safety | Patrika News

अपनी सुरक्षा के लिए स्वेच्छा से एक दिन का लॉक डाउन

locationखंडवाPublished: Sep 16, 2020 10:49:10 pm

चेंबर से जुड़े सभी व्यापारियों ने लिया गुरुवार दुकान बंद रखने का निर्णय-आम दिनों में भी रात 8 की बजाए शाम 7 बजे से होगी दुकानें बंद

अपनी सुरक्षा के लिए स्वेच्छा से एक दिन का लॉक डाउन

चेंबर से जुड़े सभी व्यापारियों ने लिया गुरुवार दुकान बंद रखने का निर्णय-आम दिनों में भी रात 8 की बजाए शाम 7 बजे से होगी दुकानें बंद


खंडवा.
कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए अपनी और शहरवासियों की सुरक्षा के लिए दुकानदारों ने स्वेच्छा से एक दिन का लॉक डाउन रखने का निर्णय लिया है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर सभी व्यापारी एसोसिएशन ने इस निर्णय में सहमति जताई है। साथ ही आम दिनों में दुकानें समय से एक घंटा पहले बंद करने का भी निर्णय लिया गया है। अब दुकानें रात 8 की बजाए शाम 7 बजे से बंद की जाएगी। बुधवार को विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दुकानों पर पहुंचकर इसकी जानकारी दी।
चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष गुरमीतसिंघ उबेजा, सचिव सुनील बंसल, कोषाध्यक्ष गोवर्धन गोालानी ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चेंबर से जुड़े सभी व्यापारी संगठनों से पूर्व की तरह गुरुवार साप्ताहिक अवकाश रखने की चर्चा की गई है। स्वयं की सुरक्षा और शहरवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी ने जागरुकता का परिचय देते हुए एक दिन बंद रखने का निर्णय लिया है। सभी संगठनों से जुड़े व्यापारियों ने अपने-अपने संगठन से संबंधित दुकानदारों से इस बात का आह्वान किया है कि वे गुरुवार को स्वेच्छा से दुकान बंद रखेंगे। प्रशासन द्वारा अब लॉक डाउन लगाना संभव नहीं है, इसलिए व्यापारियों और दुकानदारों को आगे आकर ही ये पहल करना होगी। साथ ही सभी फुटकर दुकानदारों से भी चेंबर ने अपील की है कि वे भी स्वेच्छा से एक दिन बंद रखे। कानूनन कोई बाध्य नहीं हैं, लेकिन अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी को आगे आना होगा। चेंबर ने आमजन से भी अपील की है कि वे भी बिना कार्य के अनावश्यक रूप से बाहर न निकले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो