खंडवा

सूरज की पहली किरण के साथ शुरू हुआ मतदान

गुलाबी ठंड के बीच मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, कई महिलाएं भी सुबह वोट डालने पहुंची

खंडवाOct 30, 2021 / 10:13 am

harinath dwivedi

Voting for Khandwa Lok Sabha by-election begins

खंडवा. खंडवा लोकसभा उपचुनाव के में शनिवार को वोटिंग शुरू हुई जिसमें खंडवा जिले में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत कुल 13.94 प्रतिशत जिसमें अभीतक कुल मतदान 36287 किया गया। वहीं खरगोन की बडवाह ओर भीकनगांव विधानसभा में शनिवार को वोटिंग की जा रही है। जिसमें सुबह 9 बजे तक कुल 11.95 प्रतिशत हुआ मतदान। 181-भीकनगांव विधानसभा में 12.30 और 182-बड़वाह विधानसभा में 11.7 प्रतिशत हुआ मतदान। सभी 660 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी। बता दें कि सूरज की पहली किरण के साथ मतदाता वोटिंग के लिए घरों से निकले। सुबह से ही भारी उत्साह देखा गया । वोट डालने वालों में महिलाएं भी शामिल रहे। गुलाबी ठंड के बीच लोग सुबह 7:00 बजे ही मतदान केंद्र वोट डालने पहुंच गए। जहां कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पहले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने मतदाताओ को ग्लब्ज पहनाकर ओर सेनीटाइज किया। जिसके बाद ईवीएम की बटन दबाकर वोट डाला गया। लोकसभा क्षेत्र के अंतिम गांव बमनाला में मजदूर महिलाएं खेतों पर काम करने से पहले वोट डालने पहुंची। जिनका कहना था कि सबसे पहले वोट फिर सारे का काम।देश की तरक्की के लिए मतदान जरूरी है।
660 केंद्रों पर हो रहा मतदान
दोनों विधानसभा में मतदान के लिए 660 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जहां 4 लाख 51 हजार मतदाता वोट डालेंगे वोटिंग शाम 7:00 बजे तक चलेगी जिसके लिए 7000 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई इसके अलावा ब्रॉडकास्टिंग और वीडियोग्राफी भी कराई जा रही
—————–
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.