scriptआज से शुरू हो गया है 5वां जल महोत्सव, सीएम शिवराज ने किया उद्घाटन | Water Festival has started today, CM Shivraj inaugurated | Patrika News

आज से शुरू हो गया है 5वां जल महोत्सव, सीएम शिवराज ने किया उद्घाटन

locationखंडवाPublished: Dec 15, 2020 02:24:07 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

– 15 जनवरी तक ले सकेंगे एडवेंचर का मज़ा

04.jpg

Water Festival

खंडवा। मध्य प्रदेश में खंडवा जिले के हनुवंतिया में आज से पांचवां जल महोत्सव (Hanuwantiya Jal Mahotsav) शुरु हो गया है। पहले पर्यटन विकास निगम द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा ई-लोकार्पण का कार्यक्रम तय किया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से यहां वर्चुअल प्रसारण में दिक्कत के कारण बदलाव करना पड़ा है। बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm Shivraj Singh Chouhan) के रिकॉर्डेड उद्बोधन के द्वारा इसका किया गया। जिसका आयोजन मिंटों हॉल में किया गया।

jal-mahotsav-hanumantiya-1481784693_835x547.jpg

15 जनवरी तक चलेगा महोत्सव

जानकारी के लिए बता दें कि जल पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से पिछले पांच वर्षों से हनुवंतिया में प्रदेश सरकार द्वारा जल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। वहीं कोरोना संक्रमण के बाद से प्रदेश में पर्यटन की दृष्टि से यह पहला आयोजन है, जिसे मंजूरी मिली है। इससे पहले कई आयोजनों को टाला जा चुका है। 15 जनवरी तक चलने वाले इस जल महोत्सव के साथ ही इवेंट कंपनी द्वारा टेंट सिटी और अन्य गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।

 Water Festival

इन चीजों का ले सकेंगे मजा

इस जल महोत्सव में पर्यटक जल आधारित गतिविधियों में पैरासेलिंग, वॉटर स्कीइंग, जेड स्कींइंग, बनाना बोट राइड, वॉटर जारबिंग के अलावा हॉट एयर बलूनिंग, पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग जैसी साहसिक खेल गतिविधियों का मजा ले सकेंगे। साथ ही साइकिल टूर, बैलगाड़ी की सवारी भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। आइलैंड की गतिविधियों में बर्ड वॉचिंग, ट्रेकिंग, ट्रेजर हंट, कैंपिंग, कैंप फायर, साहसिक खेलों में बर्मा ब्रिज, आर्टिफिशियल क्लाइंबिंग वॉल, टायर स्विंग, नेट वॉक व रॉप ड्रिल भी जल महोत्सव की शान रहे हैं। महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y38sr
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो