scriptजल जीवन मिशन से सहेजेंगे धरती में जल | Water in life mission will save water in the earth | Patrika News

जल जीवन मिशन से सहेजेंगे धरती में जल

locationखंडवाPublished: Aug 15, 2020 01:05:31 pm

-कलेक्टर ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया-रथ के माध्यम से जल जीवन मिशन के बारे में ग्रामीण क्षेत्र में दी जाएगी जानकारी

जल जीवन मिशन में सहेजेंगे धरती में जल

-कलेक्टर ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया-रथ के माध्यम से जल जीवन मिशन के बारे में ग्रामीण क्षेत्र में दी जायेगी जानकारी

खंडवा.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यलय परिसर से कलेक्टर अनय द्विवेदी ने जल जीवन मिशन का ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से जनजागरुकता रथ हरी को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अविनाश दिवाकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी दिवाकर ने बताया कि यह प्रचार रथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन, पेयजल सुरक्षा, पेयजल संवर्धन कार्यों के प्रचार प्रसार के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से तैयार कराया गया है। यह रथ आगामी 15 दिवसों में जिले सभी 7 विकासखंडों के कुल 128 ग्रामों में जाकर जल जीवन मिशन के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देगा। इसके साथ ही ग्रामों में ही फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से पेयजल परीक्षण के संबंध मे भी ग्रामीणों को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत वर्ष 2023 तक प्रतेयक ग्रामीण परिवार को नल के माध्यम से पर्याप्त एवं उचित गुणवत्ता का पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो