बांध की क्षमता 262.13 मीटर
इंदिरा सागर बांध की क्षमता 262.13 मीटर है। बारिश के दौरान जलस्तर क्षमता से 2.13 मीटर कम रहा। बारिश के दौरान 260 मीटर रेकार्ड दर्ज हुआ। 20 अप्रैल यानी बुधवार की स्थिति में इंदिरा बांध का जलस्तर घटकर 250.7 मीटर पहुंच गया है। इस औसत से बारिश से लेकर अब तक लगभग दस मीटर पानी कम हो गया। जलस्तर घटने की रफ्तार यही रही तो जून, जुलाई में उत्पादन ठप होने के कगार पर पहुंच जाएगा।
इंदिरा सागर बांध की क्षमता 262.13 मीटर है। बारिश के दौरान जलस्तर क्षमता से 2.13 मीटर कम रहा। बारिश के दौरान 260 मीटर रेकार्ड दर्ज हुआ। 20 अप्रैल यानी बुधवार की स्थिति में इंदिरा बांध का जलस्तर घटकर 250.7 मीटर पहुंच गया है। इस औसत से बारिश से लेकर अब तक लगभग दस मीटर पानी कम हो गया। जलस्तर घटने की रफ्तार यही रही तो जून, जुलाई में उत्पादन ठप होने के कगार पर पहुंच जाएगा।
जलस्तर 243.22 मी. से नीचे आने पर बंद हो जाएगा उत्पादन
इंदिरा सागर बांध में जलस्तर तेजी से नीचे खिसक रहा है। पावर स्टेशन अधिकारियों ने बताया कि बांध में जलस्तर 243.22 मीटर जलस्तर तक बिजली उत्पादन होता है। बांध में इस पैरामीटर से नीचे आने पर बिजली उत्पादन प्रभावित हो सकता है।
इंदिरा सागर बांध में जलस्तर तेजी से नीचे खिसक रहा है। पावर स्टेशन अधिकारियों ने बताया कि बांध में जलस्तर 243.22 मीटर जलस्तर तक बिजली उत्पादन होता है। बांध में इस पैरामीटर से नीचे आने पर बिजली उत्पादन प्रभावित हो सकता है।
मेंटेनेंस के लिए एक टाइबाइन बंद
इंदिरा सागर पावर स्टेशन में 8 टरबाइन हैं। अधिकारियों का दावा है कि 7 टरबाइन चल रहीं हैं। मेंटेनेंस के लिए एक टरबाइन नंबर एक बंद है। हर साल टरबाइन को मेंटेनेंस के लिए बंद किया जाता है।
इंदिरा सागर पावर स्टेशन में 8 टरबाइन हैं। अधिकारियों का दावा है कि 7 टरबाइन चल रहीं हैं। मेंटेनेंस के लिए एक टरबाइन नंबर एक बंद है। हर साल टरबाइन को मेंटेनेंस के लिए बंद किया जाता है।
प्रतिदिन घटती बढ़ती रहती है डिमांड
इंदिरा सागर पावर स्टेशन में बिजली उत्पादन डिमांड के आधार पर प्रतिदिन घटता बढ़ता है। सोमवार को 7 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ। जबकि एक दिन पहले तीन मिलनियन यूनिट की बिजली की डिमांड रही। मशीनें लगातार चलती हैं। लेकिन, बिजली का उत्पादन प्रतिदिन प्रदेश में बिजली की डिमांड के आधार पर जनरेट की जाती है।
इंदिरा सागर पावर स्टेशन में बिजली उत्पादन डिमांड के आधार पर प्रतिदिन घटता बढ़ता है। सोमवार को 7 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ। जबकि एक दिन पहले तीन मिलनियन यूनिट की बिजली की डिमांड रही। मशीनें लगातार चलती हैं। लेकिन, बिजली का उत्पादन प्रतिदिन प्रदेश में बिजली की डिमांड के आधार पर जनरेट की जाती है।
वर्जन...
बांध का जलस्तर बारिश के दौरान ही दो मीटर कम रहा। वर्तमान समय में उत्पादन के लिए पर्याप्त जलस्तर है। डिमांड के आधार पर प्रतिदिन बिजली उत्पादन हो रहा है। जलस्तर बढऩे का भविष्य आगामी मानसून पर निर्भर है।
एके सिंह, जनरल मैनेजर, इंदिरा सागर पावर स्टेशन
बांध का जलस्तर बारिश के दौरान ही दो मीटर कम रहा। वर्तमान समय में उत्पादन के लिए पर्याप्त जलस्तर है। डिमांड के आधार पर प्रतिदिन बिजली उत्पादन हो रहा है। जलस्तर बढऩे का भविष्य आगामी मानसून पर निर्भर है।
एके सिंह, जनरल मैनेजर, इंदिरा सागर पावर स्टेशन