script

आसमान में काले और घने मेघ छाए, 24 घंटों में हुई 4.6 इंच बारिश

locationखंडवाPublished: Jul 06, 2020 10:48:14 pm

वातावरण में नमी बढ़ते ही बारिश का सिलसिला शुरू, सीजन में अब तक खंडवा में 16.08 इंच बारिश हो चुकी

Weather update: System activated, heavy rains in Khandwa

Weather update: System activated, heavy rains in Khandwa

खंडवा. सावन के पहले दिन खंडवा पर मौसम मेहरबान रहा। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और रूक-रूककर झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहा। खाड़ी में बने सिस्टम और वातावरण में बढ़ी नमी के कारण जिले में बारिश हो रही है। खंडवा में पिछले 24 घंटों में 106 मिमी यानी 4.06 इंच बारिश दर्ज की गई। इसमें दोपहर के समय 14 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा जिले में 133 मिमी बारिश हुई। इस प्रकार खंडवा में इस सीजन में अब तक 408 मिमी यानी 16.08 इंच बारिश हो चुकी है। सोमवार को दोपहर के समय अचानक काले और घने बादल छाने के बाद झमाझम बारिश शुरू हुई। करीब आधे घंटे हुई बारिश से शहर की सड़के तरबतर हो गई और नालों में पानी बह निकाला। इस दौरान शहर का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री और न्यूनतम पारा 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं वातावरण में नमी 89 फीसदी रही और हवाएं तीन किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलीं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में खंडवा में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वातावरण में नमी बढऩे और सिस्टम सक्रिय होने से बारिश हो रही है।
पुनासा में रहा सूखा, खालवा एक मिमी बारिश
रविवार और सोमवार को शहर सहित अंचल में बारिश हुई, लेकिन इस दौरान पुनासा ब्लॉक में बारिश दर्ज नहीं की गई। वहीं खालवा में महज एक मिमी बारिश ही हुई। जबकि खंडवा में 92 मिमी, हरसूद में 15 मिमी, पंधाना में 25 मिमी बारिश हुई। कुल जिले में 133 मिमी बारिश हुई। इस प्रकार जिले में 24 घंटों में औसत 26.6 मिमी मिमी दर्ज की गई। जबकि जिले की औसत बारिश 808 मिमी है।
जिले में अब तक हुई बारिश
खंडवा 408 मिमी
हरसूद 165 मिमी
पंधाना 240 मिमी
पुनासा 204 मिमी
खालवा 184 मिमी

ट्रेंडिंग वीडियो