जानिए- क्या है भुसावल कटनी एक्सप्रेस का नया टाइम टेबल, इन स्टेशन पर होगा स्टॉप
आज प्रारंभ होगी 25 माह से बंद पैसेंजर, इस बार एक्सप्रेस के रूप में चलेगी
-यात्रियो को बड़ी राहत, छोटे स्टेशनो की यात्रा के लिए उपयोगी होगी ट्रेन
खंडवा
Published: March 31, 2022 10:56:27 pm
खंडवा.
कोरोना काल के दौरान पहले लाकडाउन के बाद से बंद भुसावल-कटनी पैसेंजर सवारी गाड़ी 1 अप्रैल से पुन: पटरी लौटेगी। अब यह पैसेंजर नहीं बल्कि एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में चलेगी, जो मुंबई की लोकल ट्रेन की तरह होगी। दो वर्ष से अधिक समय से बंद पैसेंजर को पुन: चालू किए जाने की मांग लंबे समय से नागरिको व यात्रियों द्वारा की जा रही थी। रेलवे इसे एक अप्रैल से शुरू कर रहा है, जिससे छोटे स्टेशनों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत होगी। हालांकि पैसेंजर के संचालन के समय व ट्रेन नंबर में परिवर्तन किया गया है।
भुसावल-कटनी पैसेंजर अब नए नंबर एवं नए समय पर संचालित होगी। 1 अप्रैल को भुसावल से चलकर कटनी की ओर जाने वाली ट्रेन क्रमांक 11127 खिरकिया रेल्वे स्टेशन पर दोप. 3:36 पर पहुंचेगी। पूर्व में यह ट्रेन (51187) 2:30 बजे रेल्वे स्टेशन पर आती थी, लेकिन अब इसके समय में एक घंटा बढ़ाया गया है। यह ट्रेन बड़े स्टेशन खंडवा में 2 बजे, छनेरा 3.01 बजे, खिरकिया 3.36 बजे, हरदा 4.58, टिमरनी 5.30 बजे, बानापुरा 6.18 और इटारसी 7.50 बजे पहुंचेगी। वहीं कटनी से भुसावल की ओर जाने वाली 11128 ट्रेन 2 अप्रैल से प्रारंभ होगी, जो खिरकिया रेल्वे स्टेशन पर दोप. 12.18 बजे पहुंचेगी। पूर्व में यह ट्रेन (51188) प्रात: 10 बजे रेल्वे स्टेशन पर पहुंचती थी। इसके समय में करीब 2 घंटे की वृद्धि की गई है। यह ट्रेन समीप के बड़े स्टेशन इटारसी 9.10, बजे, बानापुरा 10.13, टिमरनी 11.02, हरदा 11.28, खिरकिया 12.18 बजे, छनेरा 12.58 बजे, खंडवा 3.40 बजे पहुंचेगी। वहीं रात में यात्रा के लिए पैसेंजर के स्थान पर पूर्व से मेमो ट्रेन चलाई जा रही है।
छोटे स्टेशनों की यात्रा करने वाले यात्रियों को होगी राहत
रेल्वे स्टेशन पर पूर्व में रुकने वाली पैसेंजर सवारी गाड़ी एक मात्र ऐसी ट्रेन है, जो ग्रामीण क्षेत्रो में छोटे छोटे स्टेशनों पर पहुंचती है। जिससे सैकड़ों यात्री प्रतिदिन गांवों तक की यात्रा करते थे। इस ट्रेन के माध्यम से भी छोटे स्टेशनों तक पहुंचा जा सकता है। खिरकिया रेल्वे स्टेशन के आसपास छोटे ग्रामीण क्षेत्रो के स्टेषन लगे हुए हैं। खंडवा की ओर दगड़ीखेड़ी, बरूड़, चारखेड़ा, छनेरा, तलवडिय़ा, मथेला एवं हरदा की ओर भिरंगी, मसनगांव, पलासनेर सहित अन्य स्टेशन लगे हुए है। सभी बड़े व छोटे स्टेशनों पर सवारी गाड़ी का स्टॉपेज था। जहां तक पैसेंजर के माध्यम से यात्रा कर आसानी से पहुंचा जा सकता था, लेकिन यह बंद होने के बाद यात्रियों को खासी परेशानियां हो रही थी।

आज प्रारंभ होगी 25 माह से बंद पैसेंजर, इस बार एक्सप्रेस के रूप में चलेगी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
