किस फोरलेन का हो रहा विरोध, जानिए पूरी सच्चाई
-कम मुआवजा मिलने की शिकायत को लेकर धनगांव वासियों ने विधायक के साथ पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
-इधर भोजाखेड़ी दरगाह को लेकर ग्रामीणों ने शुरू किया आंदोलन
खंडवा
Published: March 29, 2022 01:01:53 pm
खंडवा.
इंदौर से एदलाबाद तक बन रहे इंदौर-इच्छापुर फोरलेन हाईवे निर्माण कार्य को लेकर विरोध के स्वर तेज होने लगे है। फोरलेन निर्माण अधिग्रहित की गई जमीनों के कम मुआवजा मिलने को लेकर किसान आंदोलन की तैयारी में है। सोमवार को मांधाता विधायक के साथ पहुंचे धनगांव के किसानों ने कलेक्टर अनूप कुमार सिंह को आवेदन सौंपा। वहीं, फोरलेन निर्माण के बीच आ रही भोजाखेड़ी स्थित दरगाह को बचाने के लिए ग्रामीणों ने गांव में धरना शुरू किया।
सोमवार को विधायक नारायण पटेल के साथ भाजपा किसान मोर्चा के नेतृत्व में कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि धनगांव से निकर रहे फोरलेन के लिए जमीनों का अधिग्रहण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधीकरण द्वारा किया गया है। जिसका अवार्ड जून 2021 में पारित हुआ था। पारित अवार्ड में मुआवजा राशि निर्धारण में त्रुटीकारित की गई एवं दो अधिनियम के तहत अवार्ड पारित किया गया है। जिसे संशोधित किया जाना चाहिए। ग्राम धनगांव की गाइड लाइन पांच अलग-अलग भागों में तैयार की गई है, जिसके आधार पर मुआवजा निर्धारित किया गया है, जो अनुचित है। ज्ञापन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष नंदन करोड़ी, ओंकारेश्वर मंडल अध्यक्ष जगदीश संकेडिया, मोर्चा जिला महामंत्री जीवन डिंडोरे, श्रीराम चौधरी, कार्यालय मंत्री दीपसिंह झाला, आईटी सेल जिला संयोजक भरत पटेल, बलिराम, कल्याण, मिश्रीलाल राजपुरा, नरेंद्र खटिया, नारायण पटेल, रामकेश बिरला, जगदीश बिरला उपस्थित थे।
दरगाह बचाने ग्रामीण बैठे धरने पर
फोरलेन निर्माण में भोजाखेड़ी स्थित मेहबूब सैलानी बाबा की दरगाह भी आ रही है। मुस्लिम समाज सहित ग्रामीणों द्वारा दरगाह को बचाते हुए रोड निकालने की मांग की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि ये दरगाह 300 साल से भी ज्यादा पुरानी है। इससे मुस्लिम समाज ही नहीं, सर्वधर्म की आस्था जुड़ी हुई है। शासन-प्रशासन द्वारा इसे हटाने की कवायद शुरू कर दी गई है। जिसके चलते दरगाह संरक्षण को लेकर सोमवार से ग्रामीण दरगाह के पास धरने पर बैठ गए। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दरगाह संरक्षण के लिए सांसद को भी ज्ञापन सौंपा गया था।

खंडवा. फोरलेन निर्माण में जमीन अधिग्रहण मुआवजा में हुई विसंगति को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते विधायक व ग्रामीण।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
