पत्नी को लगा दिया था आग, आठ महीने बाद पति गिरफ्तार
मूंदी थाना पुलिस कर रही थी तलाश
खंडवा
Published: April 27, 2022 11:53:38 am
खंडवा. जीजा के घर से पत्नी ने जाने से मना किया तो उसे घासलेट डालकर आग लगा दी। इलाज के दौरान जब उसकी मौत हो गई तो पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। अब आठ महीने बाद पत्नी की हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है। जिसे कार्रवाई के बाद मंगलवार को अदालत में पेश करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, 4 सितंबर को ग्राम जामकोटा में रमेश के घर उसकी साली ललिता पति राहुल कोरकु (20) निवासी दिनकरपुरा त्योहार पर आई थी। रात करीब साढ़े 11 बजे उसके पति राहुल पिता मुंशी कोरकु (22) ने वापस घर चलने की बात की तो पति पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ी कि राहुल ने गुस्से में ललिता के ऊपर जान से मारने की नीयत से घासलेट डालकर आग लगा दी। आग में झुलसी ललिता बाई को अस्पताल लाया गया जहां बयान देने के बाद इलाज के दौरान उसने 27 नबंवर को दम तोड़ दिया। पुलिस ने पहले आइपीसी की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। जब महिला की मृत्यु हो गई तो हत्या की धारा 302 का इजाफा करते हुए आरोपी की तलाश तेज कर दी गई। आरोपी पुलिस की नजरों से बचकर कभी रिश्तेदार के यहां तो कभी दूसरे शहर में ठिकाने बदल रहा था। पुलिस उसका लोकेशन पता करने के लिए सायबर सेल की मदद लेती रही लेकिन आरोपी बेहद शातिर निकला। अब मुखबिर से सुराग लगने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कार्रवाई की है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Murder : पति ने बच्चे को दूध पिलाने गई पत्नी की कुल्हाड़ी से काट दी गर्दन, अब...
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
