Singaji power project - मजदूरों ने वेतन बढ़ाने को लेकर की हड़ताल
आका इकोलॉजी कंपनी के मजदूरों ने की हड़ताल, एसी ने मजदूरों से मांगी मोहलत
खंडवा
Published: May 07, 2022 11:42:35 am
बीड़. सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में सीएचपी का काम कर रही आकालॉजीस्ट कंपनी की मनमानी के चलते शुक्रवार को मजदूरों ने सुबह 8:00 बजे काम बंद करके आकालॉजीस्ट कंपनी के दफ्तर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी मिलते ही परियोजना के सुरक्षा अधिकारी आरके मिश्रा मजदूरों को समझाइश देने पहुंचे। मजदूरों ने बताया कि कंपनी के द्वारा 3 साल पहले कहा गया था कि हर साल कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया जाएगा लेकिन कंपनी के द्वारा ऐसा किसी का भी वेतन नहीं बढ़ाया गया है इतना ही नहीं मजदूरों ने यह तक बताया कि हमें सेफ्टी के नाम पर कंपनी के द्वारा कुछ भी नहीं दिया जाता है कोयले की उड़ती हुई छार में काम करना पड़ रहा है लेकिन ना तो हमें चश्मा दिया जाता है हाथों और पैरों में पहनने के लिए भी इसी प्रकार के सेफ्टी नहीं रहती है वही विरोध करने के बाद मप्र पावर जेनरेटिंग कंपनी के एसी आरके साहू भी मौके पर पहुंचे मजदूरों की समस्या सुनी जिसके बाद उन्होंने आका इकोलॉजी कंपनी के ऑफिसर उसे चर्चा की उन्होंने 16 मई तक मजदूरों को बढ़ाने की बात कही है वही मजदूरों ने कंपनी से लिखित में लिया है कि 16 मई को मजदूरों का समस्या का हल किया जाएगा इसके बाद एसी में सभी मजदूरों को काम पर जाने को कहा यह विरोध प्रदर्शन सुबह 8:00 बजे से 10:30 बजे तक चलता रहा।
बता दें कि मजदूरों ने 8 दिन पहले ही काम बंद करके विरोध किया था लेकिन जब कंपनी के द्वारा 5 मई का समय दिया था लेकिन समय निकल जाने के बाद मजदूरों की समस्या का हल नहीं हुआ तो शुक्रवार को फिर से हड़ताल की।
16 मई तक समस्या हल नहंी हुई तो होगा सिस्टम बंद
मजदूरों ने बताया कि अगर 16 मई तक हमारी समस्या का हल नहीं किया गया तो कोई भी मजदूर काम पर नहीं जाएगा और सीएचपी का पूरा सिस्टम बंद रहेगा जिसके कारण बिजली उत्पादन भी प्रभावित हो सकती है दो सालों से हमारी समस्या को लेकर विरोध कर रहे हैं लेकिन सिर्फ हमें तारीख पे तारीख मिलते जा रही है जब हम भी विरोध करते हैं तो हमें झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी जाती है ऐसे कई मजदूर है जो अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन कंपनी के द्वारा किसी प्रकार का कोई ध्यान मजदूरों को नहीं दिया जाता है
पेटी कांट्रेक्टर मजदूरों का छीन रहे हक
आकालॉजीस्ट ने दो से तीन पेटी कांट्रेक्टर को काम दे रखे हैं इन पेटी कांट्रेक्टरों ने भी मजदूर रखे हैं लेकिन पेटी कांट्रेक्टर के द्वारा अगर 26 दिन मजदूर नहीं आता है तो उसके दर से 2000 काट लिए जाते हैं ऐसी मनमानी पेटी कांट्रेक्टरों की भी चल रही है लेकिन मप्र पावर जेनरेटिंग कंपनी के द्वारा इस पर किसी प्रकार की लगाम नहीं लगाई जा रही है जबकि जिस कंपनी को काम दिया गया है उसी कंपनी को काम करना चाहिए पेटी कांट्रेक्टर कम वेतन में मजदूरों को काम करा रहे हैं
इनका कहना...........
हमारे द्वारा मजदूरों को समझाइश दी गई है कंपनी से 16 मई तक समस्या का समाधान करने की बात कही है वही पेटी कांटेक्टरो को भी हमने सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी प्रकार की मजदूरों की पैसा नहीं काटा जाए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी
आरके साहू एसी, मप्र पावर जेनरेटिंग कंपनी
---------

workers-strike-to-increase-wages-in-singaji-power-project
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
