चुल्लू भर पानी में नहाए युकांई...
अधूरे स्वीमिंग पूल का फीता काट नहाया, निर्माण पूरा नहीं होने पर कर रहे विरोध प्रदर्शन, तीन महीने पहले ननि आयुक्त से की गई थी मांग
खंडवा
Published: April 18, 2022 10:49:33 pm
खंडवा. अधूरे स्वीमिंग पूल का निर्माण पूरा करते हुए उसे जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग युवक कांग्रेस कई महीनों से कर रही है। लेकिन लाखों रुपए खर्च करने के बाद जिम्मेदारों ने इसे जर्जर होने के लिए छोड़ दिया। ऐसे में सुनवाई नहीं होने पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अपने तरीके से प्रदर्शन कर विरोध जताया है। अधूरे स्वीमिंग पूल का फीता काटकर नारियल तोड़ते हुए उद्घाटन कर दिया। इसके बाद बाल्टी भर पानी से उसी स्वीमिंग पूल में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नहा कर विरोध प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि इस स्वीमिंग पूल का निर्माण पूरा कराते हुए इसे चालू करने की मांग 15 दिसंबर 2021 को ज्ञापन के जरिए आयुक्त नगर पालिक निगम सविता प्रधान से की गई थी। तब युवक कांग्रेस ने कुछ समय की मोहलत देते हुए कहा था कि निर्माण नहीं होने पर वह अगले प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। इसी कड़ी में सोमवार को यह विरोध प्रदर्शन स्वीमिंग पूल पर किया गया है। युवाओं का नेतृतव कर रहे युवक कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष दीपक राठौर मुल्लू ने बताया कि अगर अब भी प्रशासन उनकी मांग पर ध्यान नहीं देता है तो अब शहर में जल सत्याग्रह किया जाएगा। स्वीमिंग पूल में प्रदर्शन कर विरोध जताने वालों में दीपक मुल्लु राठौर के साथ युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विशाल सोनी, अश्विनी चौहान जिला महासचिव, दिव्यांश ओझा ब्लॉक अध्यक्ष, हन्नान खोकर ब्लॉक अध्यक्ष, गुरप्रीत सिंह होरा सोशल मीडिया संभाग समन्वयक, पियूष अग्निहोत्री ब्लॉक अध्यक्ष, विकास यादव विधानसभा सचिव, हितेश जायसवाल, महरबान गुर्जर आदि शामिल रहे।

Youth Congress bathed in water filled with chullu
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
