शादी वाले घर में युवक की मौत, हत्या की आशंका
पुलिस काे मिले शरीर पर चोट के निशान, संदेहियों से चल रही पूछताछ
खंडवा
Published: May 13, 2022 04:56:03 pm
खंडवा. शादी समारोह के दौरान एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। आशंका है कि उसके साथ मारपीट की गई। जिसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। खबर पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू करते हुए संदेहियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
पता चला है कि थाना मूंदी की बीड़ चौकी अंतर्गत ग्राम शिवरिया में जगदीश पिता सरवन के घर बुधवार को शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान जगदीश के भाई पदम नायक के पुत्र जीवन (22) की तबीयत अचानक खराब हो गई। परिजनों ने गांव के ही झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराया, लेकिन गुरुवार दोपहर 12 बजे जीवन की मौत हो गई।
पेट में चोट का निशान
बीड़ पुलिस चौकी को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। जांच शुरू करते हुए जीवन के शरीर का परीक्षण किया तो पता चला कि उसके पेट में चोट का निशान है। पेट में चोट और परििस्थयों पर गौर करने के बाद पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है और हत्या की बात से भी इंकार नहीं किया जा रहा।
झगड़े की बात आई सामने
जीवन की मौत के बाद एक बात यह सामने आ रही है कि समारोह के दौरान जीवन का झगड़ा हुआ था। पुलिस ने जगदीश के घर के आसपास की तलाशी ली है और कई ग्रामीणों से पूछताछ की। घर में रखी एक खटिया में खून के निशान भी पुलिस को मिले हैं। मूंदी थाना प्रभारी ब्रज भूषण हिरवे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने चौकी प्रभारी रामकुमार यादव से जानकारी लेते हुए अपने तरीके से जांच के बिन्दु तय किए हैं।
वर्जन...
एक युवक की मृत्यु हुई है। घटना स्थल की जांच के बाद कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामला संदिग्ध है और हत्या की बात से इंकार नहीं किया जा सकता।
- ब्रज भूषण हिरवे, थाना प्रभारी, मूंदी

Gujarat Crime News : बिजली चोरी की जांच करने आए डिप्टी इंजीनियर पर हमला,,Gujarat Crime News : बिजली चोरी की जांच करने आए डिप्टी इंजीनियर पर हमला
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
