scriptघर के बाहर संदिग्ध अवस्था में मृत मिला युवक, हत्या की आशंका | Youth found dead outside the house, fear of murder | Patrika News

घर के बाहर संदिग्ध अवस्था में मृत मिला युवक, हत्या की आशंका

locationखंडवाPublished: Mar 22, 2021 11:41:36 pm

-एसपी ने किया मौका मुआयना, फारेंसिक एक्सपर्ट, डॉग स्क्वॉड भी पहुंचा-रात 12 बजे घर के बाहर पड़ा था घायल, मकान मालिक ने दी जानकारी

घर के बाहर संदिग्ध अवस्था में मृत मिला युवक, हत्या की आशंका

-एसपी ने किया मौका मुआयना, फारेंसिक एक्सपर्ट, डॉग स्क्वॉड भी पहुंचा-रात 12 बजे घर के बाहर पड़ा था घायल, मकान मालिक ने दी जानकारी

खंडवा.
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश तलाई काकड़ रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास रहने वाले एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव घर के बाहर मिला है। घटना रविवार रात 11.40 बजे की है। युवक के मकान मालिक ने शव देखकर परिजनों का सूचना दी। घटना के दूसरे दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मौत का कारण सिर पर चोट लगना सामने आया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि ये हत्या है या दुर्घटना।
मिस्त्री का काम करने वाला कमल उर्फ करण पिता भंवरसिंह काजले (40) रविवार शाम को घर से बाहर निकला था। रात करीब 11.40 बजे उसके मकान मालिक गजेंद्रसिंह चौहान ने बालकनी से बाहर देखा तो नीचे सड़क पर करण पड़ा हुआ दिखा। जिसके बाद मकान मालिक ने करण की मां सोनाबाई को पुकार लगाई। करण के सिर में चोट लगी थी और गंभीर रूप से घायल था। पास ही रहने वाले एक पुलिसकर्मी ने तुरंत इसकी सूचना 108 और थाने में दी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सोमवार सुबह सीएसपी ललित गठरे, टीआई बीएल मंडलोई, फारेंसिक अधिकारी व डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। घर के ठीक सामने युवक का शव मिला था। यहां जमीन मिट्टी वाली थी और दो बहुत ही छोटे पत्थर भी पड़े थे। घटनास्थल से कुछ दूरी पर भी खून के छीटे मिले है। पुलिस डॉग भी क्षेत्र में घुमकर वापस घटनास्थल पर ही आ गया। बताया जा रहा है कि युवक के तीन बच्चे है, पत्नी दो बच्चों के साथ सनावद में रहती है। वो घर में मां और छोटे भाई व बड़े बेटे के साथ रहता था। मृतक की मां सोनाबाई का कहना है कि जब भी वो घर आता था तो चिल्लाते हुए आता था। रविवार की रात मकान मालिक के बताने से पांच मिनट पहले ही वे करण को देखने घर से बाहर निकली थी। मामले में परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा है।
मामले में कर रहे जांच
पीएम रिपोर्ट में सिर पर पत्थर की चोट लगने से मौत होना पाया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। दुर्घटना है या हत्या इसका खुलासा जांच के बाद किया जाएगा।
ललित गठरे, नगर पुलिस अधीक्षक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो