scriptयुवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सबने दिखाया वेक्सीन के लिए उत्साह | 103.9 percent vaccination done in seven hours | Patrika News

युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सबने दिखाया वेक्सीन के लिए उत्साह

locationखरगोनPublished: Aug 25, 2021 08:32:55 pm

Submitted by:

Gopal Joshi

सात घंटे में 103.9 प्रतिशत हुआ टीकाकरण

103.9 percent vaccination done in seven hours

खरगोन. बुजुर्ग महिला ने लगवाया टीका।

खरगोन.
कोरोना से बचना है तो टीका जरूरी है। इस बात को साबित करते हुए जिले की जनता ने दो दिनी वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन खुलकर जज्बा दिखाया। यहां महज सात घंटे में ही लक्ष्य पूरा हुआ और इसके बाद भी टीकाकरण चलता रहा। जिले को स्टेट से ५० हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था। इसके मुकाबले जिले में ५१९७७ लोगों ने टीके लगवाए। यानी १०३.९ प्रतिशत टीकाकरण हुआ।
सबसे ज्यादा १२१६० टीके बड़वाह ब्लॉक में लगे जबकि सबसे कम १३०६ झिरन्या में लगे। जिला स्तर पर खरगोन मुख्यालय पर पीजी कॉलेज में आदर्श वैक्सीनेशन केन्द्र बनाया। यहां जिला संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों ने न सिर्फ निगरानी रखी बल्कि दूसरे डोज के लिए पात्र हितग्राहियों, पड़ोसियों और परिचितों को कॉल कर बुलाया।
जिले में कहां कितने लोगों ने लगवाया टीका
ब्लॉक टीकाकरण
बड़वाह 12160
भगवानपुरा 2111
भीकनगांव 6681
गोगांवा 4002
झिरन्या 1306
कसरावद 10000
खरगोन 2008
महेश्वर 10504
ऊन 1667
सेगांव 1538
(जानकारी जिला टीकाकरण कार्यालय के अनुसार)

युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक दिखा उत्साह
टीकाकरण को लेकर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक उत्साह दिखा। 14 दिन पहले 18 वर्ष के हुए आयूष टीका लगवाया। आयूष कुंदानगर में कमरे से रहकर पढ़ाई करते हैं। इसी तरह अघावन की 93 वर्षीय महिला राजकुंवर ने बाधाओं को पीछे छोड़ कर दोनों डोज लगवाकर अपनी सेहतमंदी के राज को सार्थक किया है। अभियान के पहले दिन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के वॉलेंटियर्स ने भी सहयोग किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो