scriptजिले में 1520 गांव, महज दो गांवों में मिले दो संक्रमित, 1518 गांव सुरक्षित | 1520 villages in the district, two infected found in just two villages | Patrika News

जिले में 1520 गांव, महज दो गांवों में मिले दो संक्रमित, 1518 गांव सुरक्षित

locationखरगोनPublished: Jun 21, 2021 09:05:22 pm

Submitted by:

Gopal Joshi

सिमटा संक्रमण….-चौबीस घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं, एक मरीज टिगरियाव व दूसरा डोंगरगांव में मिला घटे एक्टिव केस, 98.9 प्रतिशत हुआ रिकवरी दर

1520 villages in the district, two infected found in just two villages, 1518 villages safe

जिले में अब कुल 29 एक्टिव केस है।

खरगोन.
लंबे अरसे बाद सोमवार को जिले में संक्रमित मरीज महज दो मिले। यह दो मरीज कसरावद ब्लॉक के ग्राम टिगरियाव व डोंगरगांव में है। जिले में कुल 1520 गांव है, इस लिहाज से चौबीस घंटे में जिले के 1518 गांव में एक भी पॉजीटिव नहीं मिला। राहत यह भी मिली है कि लगातार दूसरे दिन किसी मरीज की मौत भी नहीं हुई है। जिले का रिकवरी दर अब 98.9 प्रतिशत हो गया है।
२२ लाख आबादी वाले जिले में महज दो मरीज कोरोना संक्रमित मिले। जिले में अब कुल 29 एक्टिव केस है। इसमें 12 अस्पतालों में भर्ती है। जबकि 17 होम आइसोलेट है। सीएमएचओ कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में 1076 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। 11 मरीज डिस्चार्ज हुए। जिले में अब तक कुल 13946 मरीज पॉजीटिव हुए हैं। इसमें 13679 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। 24 घंटे में 773 सैंपल जांच के लिए भेजे। 881 की रिपोर्ट आना शेष है। सोमवार को किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। जिले में महामारी से अब तक कुल 238 लोगों की जान गई है। अब पूरे जिले में 3 कंटेंटमेंट एरिया है। 21 मेडिकल मोबाइल टीम व ७० सैंपल कलेक्शन टीम काम कर रही है। 27 एक्टिव फीवर क्लिनिक है। जिले में अब तक 196114 व्यक्तियों सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें 180216 व्यक्तियों कि रिपोर्ट निगेटिव आई है।
फैक्ट फाइल
-2201428 कुल आबादी जिले में
-1520 गांव
-515 पंचायतें
-9 ब्लॉक
-3 नगरपालिकाएं
-21 मार्च 2020 को आया था पहला केस
-196114 अब तक हुई सैंपलिंग
-180216 की आई निगेटिव रिपोर्ट
-13946 लोग हुए अब तक पॉजीटिव
-13679 मरीज अब तक हुए स्वस्थ्य
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो