scriptजिले से जांच के लिए भेजे 28 सैंपल, धरगांव सहित दो अन्य गांवों में 815 घर पहुंचा दल, 4369 लोगों की हुई स्क्रीनिंग | 24 samples sent from the district for investigation | Patrika News
खरगोन

जिले से जांच के लिए भेजे 28 सैंपल, धरगांव सहित दो अन्य गांवों में 815 घर पहुंचा दल, 4369 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

-क्वारेंटाइन में 5 व आयसोलेशन वार्ड में 8 मरीज भर्ती, 47 को दिया है होम आयसोलेशन

खरगोनApr 02, 2020 / 08:20 pm

Gopal Joshi

24 samples sent from the district for investigation

गुरुवार को जिले में कुल 12654 लोगोंं की स्क्रीनिंग की गई।

खरगोन.
जिले के धरगांव में मिले कोरोना वायरस के एक पाजीटिव केस के बाद स्वास्थ्य महकमे ने पूरी ताकत स्क्रीनिंग में झोंक दी है। गुरुवार को जिले में कुल 12654 लोगोंं की स्क्रीनिंग की गई। 28 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। अब तक जिले में कुल 54 सेंपल जांच के लिए भेजे। उधर गुरुवार को धरगांव सहित समीपस्थ ग्राम सुलगांव व गोगावा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे किया। टीम सदस्य तीन गांवों के 845 घरों तक पहुंचे। यहां 4369 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।
सीएमएचओ डॉ. रजनी डाबर ने बताया जिला मुख्यालय पर बने क्वारेंटाइन सेंटर पर अभी पांच व जिला अस्पताल के आयसोलेशन वार्ड में आठ मरीज भर्ती है। 47 लोगों को होम आयसोलेट किया गया है। गुरुवार को भी जिले से 28 सैंपल जांच के लिए इंदौर भेजे गए। लॉक डाउन के दौरान अब तक भेजे सेंपलों की संख्या 54 है। इसमें से चार की रिपोर्ट पूर्व में निगेटिव आई है जबकि 50 सेंपल की जांच रिपोर्ट आना शेष है। धरगांव के मरीज की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है।
जिले की ओपीडी में 12654 की स्क्रीनिंग
गुरुवार को जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में 12654 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की संख्या 1739 निकली। कंट्रोल रूम में 32 शिकायतें मिली जबकि सीएम हेल्पलाइन पर 1086 लोगों ने शिकायत की है। इनमें से 991 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है।
14 टीमों ने घर-घर दी दस्तक
सीएमएचओ ने बताया धरगांव क्षेत्र में गुरुवार को 14 टीमों ने घर-घर जाकर सर्वे किया। लोगों को घर में रहने की सलाह दी। जिला एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. रेवाराम कोसले एवं डब्ल्यूएचओ डॉ. राहुल कामले ने बताया दल द्वारा ग्राम धरगांव में 477 घरों का सर्वे किया। यहां 2579 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की। इसें 25 मरीज सर्दी-खांसी, बुखार के मिले। ग्राम सुलगांव 202 घरों का सर्वे कर 1128 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें 10 मरीज सर्दी, खांसी, बुखार के मिले। ग्राम गोगांवा में 136 घरों का सर्वे कर 662 लोगों की स्क्रीनिंग हुई। यहां 06 मरीज सर्दी, खंसी, बुखार के मिले। सभी को घर पर रहने की सलाह दी गइ है।
ड्यूटी पर नहीं रहने व अफवाह फैलाने वाले पर गाज
सीएमएचओ डॉ. रजनी डाबर ने बताया कोरोना वायरस को लेकर अधिकारी, कर्मचारी अलर्ट है। ऐसे में 2 स्वास्थ्य कर्मचारियों की मुख्यालय पर नहीं रहने की सूचना मिली जबकि एक पर्यवेक्षक ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाला आदेश डाला गया। इसे लेकर तीनों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया।

Home / Khargone / जिले से जांच के लिए भेजे 28 सैंपल, धरगांव सहित दो अन्य गांवों में 815 घर पहुंचा दल, 4369 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो