खरगोन

54वां शिवडोला 13 अगस्त को, नौ प्रदेशों के लोकनृत्य होंगे शामिल

-मध्यप्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात, पंजाब, केरल, कर्नाटक के कलाकार देंगे प्रस्तुति

खरगोनAug 10, 2022 / 10:15 am

Gopal Joshi

नगर के अधिष्ठाता भगवान सिद्धनाथ महादेव

खरगोन.
नगर के अधिष्ठाता भगवान सिद्धनाथ महादेव 13 अगस्त शनिवार को नगर भ्रमण करेंगे। 54वें शिवडोला आयोजन में देश के नौ राज्यों की लोक कला व संस्कृति के दर्शन होंगे। शिवडोला में मध्यप्रदेश सहित हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात, पंजाब, केरल, कर्नाटक के लोक कलाकार नृत्य कला के माध्यम से सनातन धर्म व लोक संस्कृति का अनूठा प्रदर्शन करेंगे।
सार्वजनिक श्रावण मास समारोह समिति सिद्धनाथ महादेव मंदिर के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया अनिल तिलकधारी के नेेतृत्व में केरल की लोककला संस्कृति, राजू कृष्णा गु्रप हिसार हरियाणा का महाकाली नृत्य, सुुनील तिलकधारी व साथी कलाकार हिसार हरियाणा का महाबली हनुमान व वानरदल, महाबली महादेव व अघोरी दल आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मथुरा उत्तरप्रदेश का राधाकृष्ण मयूर नृत्य, गुजरात का घूमर नृत्य दल की प्रस्तुतियां शिवभक्तों को थिरकने पर मजबूर करेगी। राजस्थान का कालबेलियां नृत्य, मप्र के हरदा का काठी नृत्य, झाबुुआ, भगवानपुरा का आदिवासी नृत्य, अंकित शर्मा इंदौर की महांकाल सवारी, भूत-पिशाच मंडली, धार के श्रीहरिदास डांस एवं आर्ट ग्रुप की भोले की बरात, राधाकृष्ण नृत्य, कालिका माता का खप्पर, उड़ता हनुुमान व केदारनाथ मंदिर की झांकी रहेगी। गुजरात का आदिवासी गरबा नृत्य दल धार्मिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। सार्वजनिक श्रावण मास समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी व पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं से शिवडोला में शामिल होकर धार्मिक आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया है।
उड़ते हनुुमान रहेंगे आकर्षण
समिति सचिव विनीत महाजन ने बताया इंजीनियर नितिन मालवीया के सहयोग सेे दीवार व खंभों पर चढ़ते हनुुमान आकर्षण का केंद्र रहेंगे। राजस्थान का प्रसिद्ध मयूर नृत्य आकर्षण होगा। मुख्य झांकी के साथ अन्य झांकियां, साउंड सिस्टम, अखाड़े, ढोल.ताशा, नगाड़ा शामिल होंगे।
आपत्तिजनक व फिल्मी गीत रहेंगे प्रतिबंधित
समिति संरक्षक मनोहर भावसार ने बताया शिवडोला में आपत्तिजनक गीत व फिल्मी गाने पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। मुख्य झांकी को छोड़ अन्य झांकी, अखाड़े, नृत्य दल, आदि बावड़ी बस स्टैंड, राधावल्लभ मार्केट से शिवडोला में शामिल होंगे। मुख्य झांकी पर कर्पूर आरती होगी। गुुलाल, पानी के पाउच, केले के वितरण व स्वागत मंच प्रतिबंध रहेगा।
यह रहेगा शिवडोला मार्ग
शिवडोला सुबह 9.30 बजे पूजा.अर्चना, आरती बाद शुरू होगा। भावसार धर्मशाला, गणेश चौक, बावड़ी बस स्टैंड, डायवर्शन रोड, गायत्री मंदिर तिराहा, फव्वारा चौक बस स्टैंड, सोनी प्रतिमा तिराहा, बिस्टान रोड तिराहा, श्रीकृष्ण टॉकिज चौराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा, गोल बिल्डिंग, सराफा बाजार, झंडा चौक होते हुए पुन: सिद्धनाथ महादेव मंदिर पहुंचेगा। आरती बाद समापन होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.