script12 मनेगा को सिख समाज के प्रथम गुरु गुरुनानक देव का 550 वां प्रकाश पर्व | 550th light festival of Guru Nanak Dev in kharogne | Patrika News

12 मनेगा को सिख समाज के प्रथम गुरु गुरुनानक देव का 550 वां प्रकाश पर्व

locationखरगोनPublished: Nov 10, 2019 06:27:30 pm

Submitted by:

Jay Sharma

गुरुद्वारे में विशेष दीवान सजाया

550th light festival of Guru Nanak Dev in kharogne

550th light festival of Guru Nanak Dev in kharogne

बड़वाह (खरगोन). 12 नवंबर को सिख समाज के प्रथम गुरु गुरुनानक देव का 550 वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा है । इस पर्व के चलते स्थानीय सिख समाज में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। सिख समाज द्वारा इस पर्व के पूर्व 2 नवंबर से नगर के मुख्य मार्गो पर प्रभात फेरी निकाली जा रही है।
जिसका स्वागत सिख समाजजनों एवं हिन्दू परिवारों द्वारा किया जा रहा है। समिति मीडिया प्रभारी सतविंदर सिह भाटिया ने बताया की प्रभात फेरियों का दौर 9 नवंबर तक चला। 12 दिवसीय आयोजन के अंर्तगत शक्रवार शाम 5 बजे स्थानीय गुरुद्वारे से युवाओं ओर वरिष्ठजनों द्वारा नगर में विशाल बाइक रैली निकाली। जिसकी शुरुवात बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारे से हुई, जो नगर के मुख्य चौराहा, इंदौर रोड, एमजी रोड, सराफा बाजार सहित अन्य मार्गो से निकलकर पुन: गुरुद्वारे परिसर में संपन्न हुई ।इस दौरान सिक्ख समाज के युवाओं एवं वरिष्ठजनों ने सफेद वस्त्र के साथ पीली पगड़ी धारण की हुई है ।मनप्रीत भाटिया ने बताया कि इस बाइक रैली निकालने का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना था। अन्य लोग भी गुरुनानक देव के बताए मार्ग पर चले ।
गुरुद्वारे में आज विशेष दीवान सजेगा
बड़वाह ञ्च पत्रिका. सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सिख समाज द्वारा विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार सुबह 6 बजे से सम्पूरन आसा दीवान के कीर्तन ज्ञानी बुध सिंह, रिक्की सिंह, जसपाल सिंह, रश्मीत कौर, सतविंदर सिहं किया। इसके पश्चात समाजजनों द्वारा पंचकोशी यात्रिओं के लिए स्वयं तैयार किए गए पैकेटों का वितरण मंडी प्रांगण में किया। शाम को पंजाब से आए ज्ञानी परमिंदर सिहं के जत्थे द्वारा गुरुजी का जस गायन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो