बैंकों में हुआ लेन-देन
रणगांव के सुरेश पटेल ने बताया परिवार में बेटे की शादी है। खरीदारी के लिए रुपयों की जरूरत है। कफ्र्यू लगने से परेशानी थी। बुधवार को बैंक खुलते ही सुरेश मुख्यालय पहुंचा और सबसे पहले राशि निकालकर खरीदारी का श्रीगणेश किया।
रणगांव के सुरेश पटेल ने बताया परिवार में बेटे की शादी है। खरीदारी के लिए रुपयों की जरूरत है। कफ्र्यू लगने से परेशानी थी। बुधवार को बैंक खुलते ही सुरेश मुख्यालय पहुंचा और सबसे पहले राशि निकालकर खरीदारी का श्रीगणेश किया।
बोवनी की तैयारी, जेब में रुपए नहीं
बैंक पहुंचे सेवकराम आरसे ने बताया मिर्ची की रोप डालने व गर्मी का कपास लगाने के लिए बीज खरीदना है। कफ्र्यू के कारण लेन-देन व दुकानें बंद रही। पहले ही देरी हो चुकी है। अब राशि निकालकर बीज की खरीदारी करेंगे। किसान भग्गू जगन्नाथ भी बीज खरीदने के लिए मुख्यालय पहुंचे। शहर के अरविंद रावल, संदीप कनासे, मीना शर्मा ने बताया कफ्र्यू के कारण बैंक भी बंद रही। लेन-देन नहीं हो पाया। किराणा सामान व मकान किराया देने के लिए बुधवार को रुपए निकाले।
बैंक पहुंचे सेवकराम आरसे ने बताया मिर्ची की रोप डालने व गर्मी का कपास लगाने के लिए बीज खरीदना है। कफ्र्यू के कारण लेन-देन व दुकानें बंद रही। पहले ही देरी हो चुकी है। अब राशि निकालकर बीज की खरीदारी करेंगे। किसान भग्गू जगन्नाथ भी बीज खरीदने के लिए मुख्यालय पहुंचे। शहर के अरविंद रावल, संदीप कनासे, मीना शर्मा ने बताया कफ्र्यू के कारण बैंक भी बंद रही। लेन-देन नहीं हो पाया। किराणा सामान व मकान किराया देने के लिए बुधवार को रुपए निकाले।
आईडी व बीमा प्रीमियम वालों की लगी लगार
बुधवार को पोस्ट ऑफिस भी खुला। सुबह से ही हितग्राही पहुंचे। दीपक शर्मा ने बताया आइडी जमा करना जरूरी थी, दस दिनों से कफ्र्यू के कारण लेट हो गए। बीमा प्रीमियम की राशि जमा करने पहुंची लता यादव, शांतिबाला वर्मा ने बताया शुक्र है ऑफिस शुरू कर दिए, नहीं तो पैनल्टी लग जाती।
बुधवार को पोस्ट ऑफिस भी खुला। सुबह से ही हितग्राही पहुंचे। दीपक शर्मा ने बताया आइडी जमा करना जरूरी थी, दस दिनों से कफ्र्यू के कारण लेट हो गए। बीमा प्रीमियम की राशि जमा करने पहुंची लता यादव, शांतिबाला वर्मा ने बताया शुक्र है ऑफिस शुरू कर दिए, नहीं तो पैनल्टी लग जाती।
बुधवार खुली यह दुकानें
बुधवार को छूट के दौरान मेडिकल, दूध, फल, सब्जी, किराना, इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक के साथ इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, बर्तन दुकान, हार्डवेयर मटेरियल, मिष्ठान, नमकीन भंडार, सैलून, खाद बीज और आटा चक्की खुली रही।
बुधवार को छूट के दौरान मेडिकल, दूध, फल, सब्जी, किराना, इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक के साथ इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, बर्तन दुकान, हार्डवेयर मटेरियल, मिष्ठान, नमकीन भंडार, सैलून, खाद बीज और आटा चक्की खुली रही।
20 ब्रांच में 30 लाख का हुआ ट्रांजेक्शन
एलडीएम संदीप मुरुढ़कर ने बताया शहरी क्षेत्र में शासकीय और निजी सेक्टर की 20 बैंकों की शाखाएं है। बुधवार को करीब दस दिन बाद यहां लेन-देन हुआ। करीब 30 से 40 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया। उन्होंने बताया सभी बैंक मैनेजर को एटीएम को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं।
एलडीएम संदीप मुरुढ़कर ने बताया शहरी क्षेत्र में शासकीय और निजी सेक्टर की 20 बैंकों की शाखाएं है। बुधवार को करीब दस दिन बाद यहां लेन-देन हुआ। करीब 30 से 40 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया। उन्होंने बताया सभी बैंक मैनेजर को एटीएम को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं।