scriptनवग्रह की नगरी में स्थापित है 84 शिव मंदिर, श्रावण  में निकलेगी शिव दर्शन यात्रा | 84 Shiva temple is situated in the city | Patrika News

नवग्रह की नगरी में स्थापित है 84 शिव मंदिर, श्रावण  में निकलेगी शिव दर्शन यात्रा

locationखरगोनPublished: Jun 25, 2019 11:45:32 am

Submitted by:

Gopal Joshi

यात्रा को लेकर हुई बैठक, सर्व सहमति से लिए गए विभिन्न निर्णय

84 Shiva temple is situated in the city

यात्रा को लेकर गणेश मंदिर में हुई बैठक में चर्चा करते समिति सदस्य।

खरगोन.
नवग्रह की नगरी के नाम से प्रसिद्ध खरगोन शहर शिवलिंग स्थापना को लेकर भी अपनी पहचान रखता है। यहां शहर के दायरे में 84 शिवलिंग स्थापित है। इन मंदिरों की अपनी महत्ता है। मंदिरों के इतिहास को लोग जाने इसके लिए यहां श्रावण माह में 84 शिव दर्शन यात्रा भी निकलती है। अबकि बार यह यात्रा श्रावण माह के पहले रविवार यानी 21 जुलाई को निकाली जाएगी। यात्रा को लेकर कुंदा नदी तट स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर धर्मशाला में बैठक हुई। अध्यक्षता समाजसेवी मोत्या काका ने की। बैठक में सर्व सहमति से विभिन्न निर्णय लिए गए। यात्रा के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष यात्रा श्रावण माह के पहले रविवार 21 जुलाई को निकाली जाएगी। चूंकि अब तक यह यात्रा श्रावण माह के दूसरे रविवार निकली जाती थी।
यात्रा सुबह 6 बजे से कुंदा नदी तट स्थित श्री बड़घाटेश्वर महादेव मंदिर में पूजन बाद शुरू होगी। विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने के बाद भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर पहुंचेगी। यहां यात्रा का समापन होगा। यात्रा पंडित जगदीश ठक्कर के नेतृत्व में निकाली जाएगी। बैठक में निर्णय लिया कि समाज प्रमुखों को यात्रा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसे लेकर क्षेत्र में सतत बैठक होगी।
समिति का किया पुर्नगठन
यात्रा को लेकर समिति का पुर्नगठन किया। समिति अध्यक्ष संतोष कंठाल्या को नियुक्त किया है। संरक्षक विधायक रवि जोशी, संयोजक किशोर रघुवंशी व यात्रा प्रभारी दीप जोशी होंगे। इसके अलावा उपाध्यक्ष शंकर दांगी, राहुल महाजन, सचिव लोकेश गोले, सह-सचिव बंटी त्रिवेदी, प्रशांत चौहान, कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, गोविंद भावसार, यात्रा सहप्रभारी राजू भावसार, देवा गोस्वामी, गोपाल कर्मा, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला, सहमीडिया प्रभारी हर्ष गुप्ता व यात्रा महिला प्रभारी निर्मला रघुवंशी होगी। परामर्शदाता मोत्या काका, सतीष बिल्लौरे, कुबेर जोशी, द्वारकादास भंडारी होंगे। सदस्यों में कैलाश महाजन, शैलेंद्र भावसार, सुनिल भावसार, पंकज भावसार, जयंत ठक्कर, पवन भावसार, चेतन भावसार, रोहित भार्गव, मोहित भावसार, आकाश भार्गव, विक्की सेन, योगेश कुशवाह, विकास नीमा को नियुक्त किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो