नहीं मिली एंबुलेंस तो डायल 100 से लेकर गए दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए वक्त पर एंबुलेंस नहीं पहुंची। 100 डायल ने घायल को नावघाटखेड़ी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में शारदा शर्मा (32) निवासी नोएडा, असमी (14), शानवी, अमित पिता आरके शर्मा सभी निवासी भोपाल और चालक अर्जुन पिता ईश्वर का घायल हुए हैं। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
सावन के चलते ट्रैफिक दबाव इंदौर-इच्छापुर हाइवे सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं सावन में रोड पर ट्रैफिक दबाव बढ़ गया है। जिसके चलते भी हादसों में इजाफा हुआ है। क्योंकि बड़वाह से लेकर इंदौर तक रोड की हालत बेहद खराब है।