scriptतेज रफ्तार बस का अगला पहिया निकला, असंतुलित होकर पलटी, 20 घायल | accident news khargone | Patrika News

तेज रफ्तार बस का अगला पहिया निकला, असंतुलित होकर पलटी, 20 घायल

locationखरगोनPublished: Sep 08, 2018 01:39:09 am

कसरावद रोड निमगुल लोहारी के बीच बिजासनी फाटे के पास हुआ हादसा

patrika news

patrika news

खरगोन. खरगोन- इंदौर मार्ग पर निमगुल और लोहारी के बीच बिजासनी माता मंदिर फाटे के पास शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे एक यात्री बस रास्ता उतरकर पलट गई। हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। मामले में पुलिस का कहना है कि बस का पहिया निकलने की वजह से हादसा हुआ, लेकिन जिला अस्पताल में घायल यात्रियों ने आरोप लगाए कि बस कंडम थी, हादसे के पूर्व भी बीच में बंद हो गई थी। उसे धक्का देकर चालू किया था। उन्होंने यह भी कहा कि चालक-परिचालक आपस में बातें कर रहे थे। चालक बार-बार कांच में देख रहा था, इस बीच ब्रेक फेल होने से पहिया निकला और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
शुक्रवार को बड़वानी जिले के ठीकरी से कच्चे रास्तों में बस गांवों से होकर खरगोन आ रही थी। इस बस में 20 से ज्यादा यात्री बैठे थे। निमगुल के पास आकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार शिवानी यादव ने बताया वह अपनी मां रुकमणी, मौसी सीमा के साथ भैंसावल से बैठे थे। बस चालक और परिचालक बार बार बातें कर रहे थे। वहीं चालक वाहन तेजगति से चला रहा था। कई बार चालक कांच में भी देखता रहा। इस दौरान संतुलन बिगडऩे से यह हादसा हुआ है। औरंगपुरा निवासी दुर्गा वर्मा ने बताया ठीकरी से निमगुल पहुंचते समय दो बार बस बंद हुई। एक-दो जगह तो उसे धक्का देकर चालू किया। ुकुछ यात्रियों ने बताया वाहन कंडम था। तेज गति होने पर बस के ब्रेक भी नहीं लग थे। इसलिए बस असंतुलित होकर पलट गई।
मची चीख पुकार
हादसे के बाद बस में बैठे बच्चों व महिलाओं में चीख पुकार मच गई। राह चलते लोगों व खेतों में काम करने वाले किसानों ने दौड़कर कई लोगों को बस से बाहर निकाला। गनिमत रही कि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। सूचना पर मेनगांव पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।
यह हुए घायल
अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार बस हादसे में गणेश सरदार भिलाला सांईखेड़ी (26 ) प्रमिला ज्ञानसिंह बलकवाड़ा (19), सखाराम छगन रसवा (45), चंपाबाई सखाराम रसवा (42), मुंस्या सुखलाल केरिया भोपालपुरा (50), कालू रामपुरा (45), सोना सुखलाल मांगरुल (23), लक्की सुखलाल (3), राजनंदनी मथुरालाल (16 ) सारिका गेंदालाल कसरावद (50) दुर्गाबाई प्रकाश वर्मा औरगंपुरा (28 ), रोहन प्रकाश (12), वरुण प्रकाश (10), मनीष धर्मेंद कोली बिरोटी (3), पूजा धर्मेंद्र (22), शिवानी भारत यादव (17), शुभम नानुराम यादव (11), सीमा नानूराम (30), मंजुला पति संतोष घायल हुए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो