मासूमों को 'मौत' देने के बाद मां ने खाया जहर, बच्चों की हालत नाजुक, मां की मौत
अस्पताल पहुंचने से पहले मां की मौत, मासूम बच्चों की हालत गंभीर, घटना के कारणों का खुलासा नहीं..

खरगोन. मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने पहले तो अपने दो मासूम बच्चों को जहर पिलाया और फिर खुद जहर पी लिया। मां और भाइयों की तबीयत बिगड़ता देख बेटी भागते हुए पिता के पास पहुंची और उसे घटना के बारे में बताया। परिजन तुरंत घायलों को लेकर अस्पताल के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। जबकि दोनों मासूम बच्चों को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है।

मां तूने ये क्या किया !
मासूम बच्चों को जहर देने के बाद मां के जहर खाने की ये घटना खरगोन की भगवानपुरा तहसील के पिपल्यापावड़ी की है। मृतक महिला का नाम गयाबाई है। गयाबाई अपने पति व परिवार के साथ रहती थी। गुरुवार की दोपहर गयाबाई ने घर पर रखी कपास में डलने वाली मोनो कोटो दवा (कीटनाशक) पहले अपने पांच साल के बेटे गणेश और 1 साल के बेटे आशीष को पिलाई और फिर खुद भी पी ली।

बेटी ने दी घटना की जानकारी
गयाबाई के पति अमर सिंह के मुताबिक जिस वक्त ये घटना हुई वो और परिवार के दूसरे सदस्य खेत पर काम कर रहे थे। बेटी तारा भागते हुए उनके पास पहुंची और मां व भाइयों की तबीयत खराब होने के बारे में बताया। जिसके बाद पति अमर सिंह व परिवार के दूसरे सदस्य भागते हुए घर पहुंचे और घायल हालत में बच्चों व मां को लेकर अस्पताल भागे। लेकिन रास्ते में ही महिला गयाबाई की मौत हो गई और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पांच साल के गणेश और एक साल के मासूम आशीष की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें इंदौर रेफर किया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कीटनाशक के जहर का प्रभाव पति अमर सिंह पर भी हो गया था लेकिन अभी उसकी हालत ठीक है। महिला ने ये कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देखें वीडियो- सेठिया पेट्रोल पंप के लुटेरे माचलपुर से गिरफ्तार
अब पाइए अपने शहर ( Khargone News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज