scriptAmerican couple converted to Hinduism, then married to Hindu customs | गीता सुन हुआ आत्मबोध और पश्चिमी संस्कृति छोड़ हिंदू बना विदेशी जोड़ा, मंदिर में की शादी | Patrika News

गीता सुन हुआ आत्मबोध और पश्चिमी संस्कृति छोड़ हिंदू बना विदेशी जोड़ा, मंदिर में की शादी

locationखरगोनPublished: Mar 08, 2020 04:10:37 pm

Submitted by:

Muneshwar Kumar

अमेरिका के होप न्यू जर्सी के रोनाल्ड मेडियो और न्यू बर्ग की एलेक्जेंडर उर्फ आली ने गोपालपुरा स्थित इस्कॉन मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से की शादी

1_4.jpg
,,
खरगोन/ गीता ज्ञान का भंडार है। कहा जाता है कि जिंदगी के सार को समझना है तो हर व्यक्ति को एक बार गीता जरूर पढ़ना चाहिए। गीता सुनने के बाद अमेरिकी कपल का आत्मबोध हुआ। उसके बाद पश्चिमी संस्कृति को छोड़कर वह हिंदू बन गया। इसके बाद दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से ही शादी की। अग्नि को साक्षी मानकर दोनों ने मंदिर में सात फेरे लिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.