यहां होंगे परीक्षा केंद्र
सीबीएसई की परीक्षा के लिए : संतजूद हायर सेकंडरी स्कूल मांगरूल रोड, केंद्रीय विद्यालय कसरावद रोड, महर्षि विद्या मंदिर बिस्टान रोड।
आईसीएससी की परीक्षा के लिए : आदित्य विद्या विहार इंटरनेशनल, केंद्रीय विद्यालय के पीछे केंद्र बनाया है।
सीबीएसई की परीक्षा के लिए : संतजूद हायर सेकंडरी स्कूल मांगरूल रोड, केंद्रीय विद्यालय कसरावद रोड, महर्षि विद्या मंदिर बिस्टान रोड।
आईसीएससी की परीक्षा के लिए : आदित्य विद्या विहार इंटरनेशनल, केंद्रीय विद्यालय के पीछे केंद्र बनाया है।
ग्रामीण इलाकों से भी आएंगे विद्यार्थी
परीक्षा देने के लिए गोगांवा से 8 विद्यार्थी तथा सेल्दा, महेश्वर, बड़वानी, बरुड व बिस्टान से एक-एक छात्र शहर की सीमा तक आएंगे। इसके बाद परीक्षा केंद्रों तक बसों से पहुंचेंगे।
परीक्षा देने के लिए गोगांवा से 8 विद्यार्थी तथा सेल्दा, महेश्वर, बड़वानी, बरुड व बिस्टान से एक-एक छात्र शहर की सीमा तक आएंगे। इसके बाद परीक्षा केंद्रों तक बसों से पहुंचेंगे।
प्रवेश पत्र ही होगा विद्यार्थियों का पास
डोंगरे ने बताया विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र या परीक्षा टिकिट को ही पास माना जाएगा। इसके अलावा यह परीक्षाएं आयोजित कराने में लगे अमले को अलग से पास जारी किए हैं। इस काम के लिए 150 स्टॉफ है। यह परीक्षक और वाहन व्यवस्था में लगेंगे।
डोंगरे ने बताया विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र या परीक्षा टिकिट को ही पास माना जाएगा। इसके अलावा यह परीक्षाएं आयोजित कराने में लगे अमले को अलग से पास जारी किए हैं। इस काम के लिए 150 स्टॉफ है। यह परीक्षक और वाहन व्यवस्था में लगेंगे।