खरगोनPublished: Oct 15, 2023 01:01:45 pm
Sanjana Kumar
MP Assembly Election 2023: बहुजन समाज पार्टी ने 31 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की, खरगोन से इन्हें दिया टिकट...
विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 31 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। खरगोन सामान्य सीट से पहली बार अजय भालसे को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के चुनौतीपूर्ण सीट माने जाने वाली इस सीट से अभी उम्मीदवार घोषित नहीं हुआ है। कांग्रेस ने भी अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। भाजपा ने जिले की तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, लेकिन अन्य तीन सीटों पर दावेदार टिकट पर टकटकी लगाए बैठे हैं। कांग्रेस ने अभी एक भी सीट पर दावेदार घोषित नहीं किए हैं। नवरात्रि पर टिकट घोषित होने की संभावना के चलते दावेदारों की धडकऩ बढ़ गई है। खरगोन विधानसभा पर टिकी है। भाजपा में दावेदारों की फेहरश्ति लंबी है जबकि कांग्रेस महज एक नाम के इर्द-गिर्द ही है। स्थानीय नेता टिकट के दावेदार भोपाल से दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं।