20 जून को होगा मप्र का पहला मुकाबला
मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव अमित देव रंजन ने बताया मध्य प्रदेश टीम का पहला मैच 20 जून को मेघालय से होगा। दूसरा मुकाबला 22 जून को तेलंगाना, तीसरा 24 जून को दिल्ली और चौथा मैच 26 जून को बिहार से होगा। एमपी टीम के मैनेजर देवेंद्र जोशी बड़वानी को बनाया टीम की हेड कोच ललिता सैनी सिहोर को बनाया है। असिस्टेंट कोच आशीष जबलपुर होंगे। फिजियो सुरभि नामदेव होगी।
मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव अमित देव रंजन ने बताया मध्य प्रदेश टीम का पहला मैच 20 जून को मेघालय से होगा। दूसरा मुकाबला 22 जून को तेलंगाना, तीसरा 24 जून को दिल्ली और चौथा मैच 26 जून को बिहार से होगा। एमपी टीम के मैनेजर देवेंद्र जोशी बड़वानी को बनाया टीम की हेड कोच ललिता सैनी सिहोर को बनाया है। असिस्टेंट कोच आशीष जबलपुर होंगे। फिजियो सुरभि नामदेव होगी।
नंदिनी कलेक्टर व हर्षाली बनना चाहती है आईपीएस
नंदिनी का सपना है कि वह कलेक्टर बने। मां निशा सोलंकी ने बताया पिता एसएफ थे। 2015 में उनका निधन हो गया। छोटा भाई यश पुलिस अनुकंपा में है। खरगोन के डीआरपी लाइन में बाल आरक्षक है। उधर, नंदिनी ने अभी अविसस पब्लिक स्कूल जैतापुर से 10 वीं पास की है। वह आईपीएस बनना चाहती है। हर्षाली के पापा होशंगबाद में पुलिस में है।
नंदिनी का सपना है कि वह कलेक्टर बने। मां निशा सोलंकी ने बताया पिता एसएफ थे। 2015 में उनका निधन हो गया। छोटा भाई यश पुलिस अनुकंपा में है। खरगोन के डीआरपी लाइन में बाल आरक्षक है। उधर, नंदिनी ने अभी अविसस पब्लिक स्कूल जैतापुर से 10 वीं पास की है। वह आईपीएस बनना चाहती है। हर्षाली के पापा होशंगबाद में पुलिस में है।